छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: अत्यंत दुःख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि शहर के वरिष्ठ पत्रकार एवं नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी श्री जसराज जैन जी का आज प्रातः 11:55 बजे रायपुर में निधन हो गया।
वे 82 वर्ष के थे और अपने सरल, मृदुभाषी एवं सदैव सहयोगी स्वभाव के कारण सभी के बीच अत्यंत प्रिय थे।
अंतिम यात्रा:
उनकी अंतिम यात्रा आज बुधवार शाम 5:00 बजे उनके कोरबा निवास स्थान से निकलेगी। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।
श्री जसराज जी अपने पीछे बेटे सुनील , राजेंद्र , संतोष बेटी सुनीता पोते अनुराग आदित्य समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए
शोकाकुल:
प्रकाश चंद सुनील राजेंद्र पारस संतोष मयंक अनुराग श्रेयांश आदित्य अच्छेय सृजन बोहरा

Editor in Chief























