छत्तीसगढ़
कटघोरा/स्वराज टुडे: महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री व पोषण अभियान समिति की प्रदेश संयोजक हर्षिता पांडे जी का एक दिवसीय प्रवास नगर पालिका परिषद कटघोरा में फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम में शामिल हुई।
कोरबा प्रवास के दौरान भाजपा ज़िला पोषण अभियान समिति द्वारा कटघोरा में महिलाओं को फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम रखा गया थाl इस दौरान श्रीमती पाण्डेय ने कहा महिलाओं और बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए फलदार पौधे व वृक्ष अतिआवश्यक से फलो से पोषण आहार के साथ साथ शुद्ध वायु भी प्राप्त होता है।पोषण अभियान को लेकर पर मंच से उतरकर वन टू वन महिलाओं से चर्चा की। ततपश्चात नगर निगम कोरबा पार्षद व पोषण अभियान समिति के सदस्य सुश्री ऋतु चौरसिया ने फलदार पौधो से होने वाले लाभ की जानकारी शिशुवती मताओ को बतलाई।
इस कार्यक्रम में किरण मरकाम जनपद अध्यक्ष पोंडी उपरोड़ा, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ललीता डिक्सेना,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीना शर्मा, राजेश यादव प्रदेश सदस्य, ऋतु चौरसिया,प्रफुल्ल तिवारी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, नरेन्द्र देवांगन जिला महामंत्री भाजयुमो, मुकेश जायसवाल सभापति पाली जनपद पंचायत,बजरंग पटेल नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष कटघोरा, मण्डल अध्यक्ष धन्नु दुबे,पोंडी उपरोड़ा मण्डल अध्यक्ष रघुनंदन जायसवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमला किंडो, महामंत्री राजेंद्र टण्डन, अभिषेक गर्ग,अजय धनोदिया मण्डल कोषाध्यक्ष, स्नेह लता पटेल मण्डल मंत्री कविता राजपूत नगर निगम पार्षद,मनोज नायडू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, टीकम राजपाल, मुकंद कँवर पार्षद, मनोज यादव,लता पटेल,कृष्णा बाई, पूनम जासवाल, शबाना बानो, ज्योति तिवारी, फूल कुंवर राजपूत,एवं महिला मोर्चा -युवा मोर्चा के ज़िला ,मंडल पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण पालिका के अध्यक्ष पार्षद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं महिलाएँ उपस्थित रही l
कोरबा से प्रदेश पोषण अभियान टीम के सदस्यगण एवं ज़िला पोषण अभियान विभाग के नवनियुक्त संयोजक-सह संयोजक आप सभी को प्रदेश में पोषण अभियान विभाग के कार्यों में अग्रिंणी रहने पर हार्दिक बधाई lअंत में आभार व्यक्त मण्डल महामंत्री राजेंद्र टण्डन ने किया।
*ईश्वर जांगड़े की रिपोर्ट*
Editor in Chief