महिला मंडल कन्नौजिया राठौर समाज ने मनाया सावन उत्सव

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:  सावन के पवित्र माह में शनिवार को कन्नौजिया राठौर समाज महिला मंडल, सी. एस. ई. बी. कोरबा (पूर्व) के महिलाओं ने होटल औरा गोल्ड में सावन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी सदस्यों की एक समान वेशभूषा और प्रस्तुत कार्यक्रम ने चारचांद लगा दिया।

IMG 20250721 WA0019

सावन उत्सव के दौरान सावन सुंदरी का चयन किया गया जिसमें श्रीमती मीनाक्षी राठौर सावन सुंदरी चुनी गई, जिसे अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला राठौर ने ताज पहनाकर सम्मानीत किया। गीत-संगीत के बीच सभी महिलाओं के लिए मनोरंजक कार्यक्रम, खेल और डांस आयोजित किए गए जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।

IMG 20250721 WA0020

अध्यक्ष शकुंतला राठौर ने सावन उत्सव को सफल बनाने और बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए महिला मंडल के पदाधिकारी सचिव- सत्यभामा राठौर, कोषाध्यक्ष- सुनीता राठौर, सदस्य- सीमा राठौर, चमेली राठौर, धरमीन राठौर, सुशीला राठौर, निशा राठौर, अनीता राज राठौर, हिना राठौर, राधा राठौर, सुशील राठौर, अनीता राठौर, रिंकी राठौर, संतोषी राठौर, प्रमिला राठौर, तुलसी राठौर, हुलसी राठौर, मीना राठौर, कमला राठौर, सरोज राठौर, गोदावरी राठौर, सेतबाई राठौर, कृष्णा राठौर, फिरतीन राठौर, निर्मला राठौर, दीपांजलि राठौर, मीनाक्षी राठौर, शकुन राठौर, संगीता राठौर और महिला मंडल के सभी सदस्यो का आभार व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: आस्था स्थल के गर्भगृह में तीन शिवलिंग, ब्रह्मा, विष्णु और महेश के स्वरूप… पाली में स्थित है ऐतिहासिक शिव मंदिर

यह भी पढ़ें: सीजी व्यापमं की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में दिखी बेहद कड़ी सुरक्षा, परीक्षार्थियों ने कहा पहली बार हुआ ऐसा, वहीं 472 रहे अनुपस्थित

यह भी पढ़ें: मुस्लिम युवक-हिंदू युवती के निकाह के बाद भारी तनाव: 3 गांवों की पंचायत ने सुनाया बड़ा फैसला, मीडिया-पुलिस को घुसने तक नहीं दिया

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -