Featuredकरियर जॉब

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, जानें एक साल की फीस

Kendriya Vidyalaya Admission Process: केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। ऐसे में कई सवाल निकलकर सामने आते हैं। जैसे केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है?

केवीएस में एडमिशन पाने के लिए उम्र (KVS Admission Age Details) क्या होनी चाहिए? केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए और केवीएस में एक साल की फीस कितनी है? इन सभी सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।

What is KVS: क्या है केंद्रीय विद्यालय?

केंद्रीय विद्यालय को केवीएस के नाम से भी जाना जाता है। यह स्कूल केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत आता है। केंद्रीय विद्यालयों में एक समान पाठ्यक्रम लागू होता है। देश के अलग-अलग राज्यों में केंद्रीय विद्यालय बहुत सारे हैं। ऑफिशियल डेटा के अनुसार, भारत में केंद्रीय विद्यालयों की कुल संख्या 1254 है। देश के हर राज्य में केंद्रीय विद्यालय चलाए जा रहे हैं।

KVS Admission Process: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन कक्षा 1 में ही होता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। केवीएस में एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की तरफ से इसके लिए आवेदन शुरू किए जाते हैं। इसके लिए छात्रों के अभिभावकों से आवेदन लिया जाता है। आवेदन करने वाले अभिभावकों को रिजल्ट का इंतजार करना होता है।

केंद्रीय विद्यालय एडमिशन के लिए रिजल्ट कई चरणों में जारी होता है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लिए क्षेत्र के अनुसार रिजल्ट जारी होता है। इसके अलावा कक्षा 2 से 12वीं तक ऑफलाइन एडमिशन ले सकते हैं। इसमें किसी कारणवश सीटें खाली रहती हैं तो दाखिला ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  रघुराज सिंह स्टेडियम सहित नवनिर्मित स्पोर्ट्स कम्पलेक्स एवं स्टेडियमों का संचालन फिजिकल कल्चरल सोसायटी द्वारा किये जाने पर निर्णय

KVS Admission Documents: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

ऊपर बताए डॉक्यूमेंट्स के अलावा पैरेंट्स के भी कुछ डॉक्यूमेंट्स मांगे जाते हैं। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अगर आप रिजर्वेशन कैटेगरी से हैं तो जाति प्रमाण पत्र। इसके अलावा, यदि हो तो EWS/BPL सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी। इन डॉक्यूमेंट्स की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Fees: कितनी है फीस?

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए 25 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा 9वीं और 10वीं में लड़कों की ट्यूशन फीस 200 रुपये प्रतिमाह है। वहीं, 11वीं और 12वीं में कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लड़कों की ट्यूशन फीस 300 रुपये प्रतिमाह होती है। जबकि, साइंस स्ट्रीम के छात्रों की फीस 400 रुपये प्रति माह होती है। इसके अलावा भी कई तरह की फीस जमा करनी होती है जिसका विवरण नीचे देख सकते हैं।

फीस का प्रकार फीस की रकम
एडमिशन फीस 25 रुपये
री-एडमिशन फीस 100 रुपये
ट्यूशन फीस 9वीं और 10वीं (लड़कों) 200 रुपये प्रतिमाह
ट्यूशन फीस 11वीं और 12वीं (कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लड़कों) 300 रुपये प्रति माह
ट्यूशन फीस 11वीं और 12वीं (साइंस स्ट्रीम के लड़कों) 400 रुपये प्रति माह
विद्यालय विकास निधि के रूप में कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए 500 रुपये प्रति माह

केंद्रीय विद्यालय में सिर्फ किताबी ज्ञान पर ही ध्यान नहीं देते बल्कि खेल-कूद और अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाता है। यह स्कूल उन अभिभावकों के लिए अच्छा विकल्प है जो अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना चाहते हैं लेकिन बजट को लेकर सजग रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  महिला ने फ्लाइट में जिंदल स्टील्स के एक बड़े अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, नवीन जिंदल ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

यह भी पढ़ें: एक ही झटके में 30 करोड़ का मालिक बन गया 49 साल का शख्स, लोगों को देता था हाई प्रोफाइल लाइफ, खुली पोल तो उड़ गए होश

यह भी पढ़ें: 6 महिलाएं कार से बार-बार करती थीं अयोध्या का सफर, रहती थी किराए के मकान में,फिर एकदिन हुआ ऐसा खुलासा पुलिस भी रह गई हैरान..

यह भी पढ़ें: पत्नी से प्रताड़ित फिर एक शख्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में की कानून बदलने की मांग

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button