कोरबा नगर निगम को मिली 94.40 लाख की सौगात, 7 विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे : छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, उपमुख्यमंत्री एवं नगरी प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव जी तथा कोरबा के हमारे लाडले विधायक एवं वाणिज्य एवं सार्वजनिक उपक्रम, आबकारी एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन जी के विशेष प्रयास से कोरबा नगर निगम क्षेत्र को 94 लाख 40 हजार रुपये की विकास योजनाओं की सौगात मिली है। जिला खनिज न्यास निधि (DMF) की बैठक में नगर निगम कोरबा के लिए 7 महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इन कार्यों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से लेकर सौंदर्यीकरण तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह निर्णय कोरबा शहर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। भाजपा सरकार की ट्रिपल इंजन की नीति के तहत यह विकास कार्य आम जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत किए गए हैं।

स्वीकृत कार्यों का विवरण इस प्रकार है:

● टीपी नगर चौक एवं सीएसईबी चौक के पास आम नागरिकों के लिए दो वेटिंग शेड का निर्माण – लगभग 32.30 लाख रुपये की लागत से यह कार्य स्वीकृत हुआ है, जिससे स्थानीय क्षेत्रवासियों को रोजगार व सुविधाएं मिलेंगी।
● वार्ड 35, न्यू हाउसिंग बोर्ड खरमोरा में सीसी रोड निर्माण – ₹15 लाख की लागत से यह रोड स्थानीय यातायात को सुगम बनाएगा।
● वार्ड 26, रविशंकर नगर स्थित वाल्मीकि आश्रम के पास चबूतरा सौंदर्यीकरण व रेलिंग निर्माण – ₹1.5 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
● वार्ड 32, महालक्ष्मी इंटरप्राइजेस से सुरेश चंद्र मंगल के घर तक सीसी नाली निर्माण – ₹6 लाख की लागत से स्वीकृत।
● वार्ड 32, यादव जी से सीपी पटेल जी के घर तक सीसी रोड एवं आरसीसी नाली निर्माण – ₹6 लाख की स्वीकृति।
● वार्ड 20, सामुदायिक भवन में किचन शेड का निर्माण – ₹4 लाख की राशि स्वीकृत हुई।
● वार्ड 36, 100 बेड अस्पताल परिसर में वोटिंग हॉल का निर्माण – ₹39.60 लाख की लागत से यह महत्त्वपूर्ण कार्य स्वीकृत हुआ है।

यह भी पढ़ें :  हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, कारगिल चौक पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन, परिजन ने लगाए रेप और हत्या के आरोप

यह सभी योजनाएं नगरवासियों की वर्षों पुरानी मांग रही हैं, जिन्हें अब धरातल पर लाया जा रहा है। इन कार्यों से न केवल बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि नागरिकों को सुविधा और विकास का सीधा लाभ मिलेगा।

नगर निगम कोरबा एवं जनप्रतिनिधियों ने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव तथा मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह पहल कोरबा शहर को एक नए विकास पथ की ओर ले जाएगी।

यह भी पढ़ें: कहलगांव डीएसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा, कहलगांव में अब अपराधियों की खैर नहीं, पुलिस चप्पा-चप्पा पर रख रही नजर

यह भी पढ़ें: मां दुर्गा की प्रतिमा तोड़ने पर बवाल, मुस्लिम युवक को भीड़ ने किया पुलिस के हवाले , इलाके में भारी फोर्स तैनात

यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के अपहरण में पुलिस की निष्क्रियता पर गैर-राजनीतिक संगठन का एसपी को अल्टीमेटम, घेराव की धमकी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -