श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्मजीव विज्ञान दिवस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: श्री अग्रसेन महा. में सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के द्वारा आज दिनांक 17/9/25 को महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा मनाया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदा के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर माल्यार्पण किया गया। छात्राओं द्वारा क्विज प्रतियोगिता, भाषण, सूक्ष्मजीवी एल्गी, बैक्टीरिया वायरस पर एक नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ मनोज कुमार झा ने छात्राओं को उद्‌बोधन देते हुए सूक्ष्मजीव विज्ञान के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये । जिसमें उन्होने सूक्ष्मजीव के जनक एन्टानी वान ल्यूवेनहाक के जीवन पर प्रकाश डाला एवं उनके कार्यो को बताया । उन्होने बताया कि सूक्ष्मदर्शी के अविष्कार से सूक्ष्मजीवों को देखने में और उन्हें पहचानने में आसानी होती है।

IMG 20250917 WA0021

छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए ।कार्यक्रम की इस कड़ी में सांइस विभाग की विभागाध्यक्ष सुश्री अंजना चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े ,वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बंसत कुमार रस्तोगी, कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोनी एवं सांइस विभाग के समस्त प्रध्यापक गण उपस्थित थे।

 

IMG 20250917 WA0020

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त सूक्ष्मजीव विज्ञान की सहायक प्रध्यापक श्रीमती नीना शर्मा ने किया और उन्होने छात्राओं को बताया कि सूक्ष्मजीवविज्ञान के विभिन्न क्षेत्र के बारे में बताया एवं उसके महत्त्व को बताया तथा सभी बैक्टीरिया वायरस और कवक नुकसानदायक होते है,फायदेमंद भी होते है‌ ,इस पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: जान देने कुएं में कूद गई बहू, फिर जेठ ने भी लगा दी छलांग, दोनों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें: सात दिवस के भीतर ज्वॉइन नहीं करने वाले शिक्षकों को नो-वर्क, नो-पेमेंट के निर्देश

यह भी पढ़ें :  क्षत्रिय राठौर समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल

यह भी पढ़ें: SBI बैंक में जॉब का मौका, बिना लिखित परीक्षा की नौकरी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -