छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: नर्सिंग होम एक्ट का पालन नहीं कर रहे चिकित्सालयो पर सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार निरीक्षण के लिए राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम बनेगी, जो चिकित्सालय में नर्सिंग होम एक्ट के सभी निर्धारित मानकों का जायजा लेगी। इस संबंध में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में जरूरी निर्देश पारित किए।
कलेक्टर श्री वसंत ने विभागवार लंबित प्रकरणों की अधिकारियों से जानकारी ली। इसका निपटारा जल्द करने निर्देशित किया। बाल सम्प्रेक्षण गृह के निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी लेकर बचे कार्यो को पूरी करने कहा। दो माह पहले जिले में डीएमएफ से स्वीकृत व अप्रारंभ कार्यों की जानकारी तैयार करने और इन कार्यो को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:डॉक्टर से सगाई के एक माह बाद गंगा नदी में कूद गई यूपीएससी की तैयारी कर रही छात्रा, सर्च ऑपरेशन जारी
यह भी पढ़ें:गुजरात के एक अस्पताल की वीडियो क्लिप ने कैसे खोला इंटरनैशनल पॉर्न मार्केट का राज? पढ़िए पूरी कहानी

Editor in Chief




















