ब्रह्माकुमारीज़ विश्व सद्भावना भवन, कोरबा में राष्ट्रीय युवा दिवस पर प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरवा/स्वराज टुडे: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ विश्व सद्भावना भवन, टी.पी. नगर, कोरबा में एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए युवाओं को नैतिक मूल्यों, आत्मबल और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करने हेतु समर्पित रहा।

कार्यक्रम में जैन पब्लिक स्कूल कोरबा की प्राचार्य स्मिथा नायर, साडा कन्या विद्यालय के प्राचार्य भ्राता रणधीर सिंह, लिनेश क्लब कुसमुंडा निहारिका की अध्यक्ष एवं सरस्वती शिशु मंदिर कुसमुंडा की वरिष्ठ आचार्य श्रीमती हेमा शर्मा, समाज सेवी अमित टमकोरिया, उत्कर्ष बैंक के ब्रांच सेल्स हेड विवेक सिंह ब्रह्मकुमारिज जमनीपाली सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. बिंदु दीदी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सुरुआत अत्तिथियों का स्वागत तिलक एवं पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया तपश्चात सभी अत्तिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पण किया गया ।

बी.के. बिंदु दीदी जी ने स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संत नहीं, बल्कि युवा चेतना के महान प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने युवाओं को अपने भीतर की शक्ति को पहचानने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस के आध्यात्मिक महत्व को समझाते हुए कहा कि मन की शक्ति और सकारात्मक सोच से जीवन में असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने राजयोग ध्यान के माध्यम से एकाग्रता, आत्मशांति एवं आत्मबल प्राप्त करने की विधि बताई। हेमा शर्मा जी ने कहा की राष्ट्रीय युवा दिवस युवाओं को अपने भीतर छिपी असीम शक्ति को पहचानने का अवसर देता है। स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि जब शिक्षा के साथ संस्कार जुड़ते हैं, तभी एक सशक्त और जिम्मेदार नागरिक का निर्माण होता है। युवाओं को लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए |

यह भी पढ़ें :  पैसा मंदिर का और 50 में से 42 मुस्लिम छात्र! मंजूरी रद्द होने के बाद MBBS कर रहे छात्रों का क्या होगा? समझिए विवाद

रणधीर सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का युवा देश का भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की भी सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अनुशासन, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों को अपनाते हुए समाज एवं राष्ट्र के विकास में योगदान दें। स्वामी विवेकानंद जी का संदेश- “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत्त रुको हर युवा के जीवन का मंत्र बनना चाहिए। स्मिथा नायर जी कहा की आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में युवाओं को मानसिक रूप से सशक्त होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म और ध्यान युवाओं को तनावमुक्तः एवं एकाग्र बनाते हैं।

ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे आध्यात्मिक एवं मूल्यपरक प्रयास सराहनीय हैं, जो उन्हें जीवन में सही दिशा प्रदान करते हैं। विवेक सिंह जी ने कहा की युवाओं को आर्थिक अनुशासन एवं आत्मनिर्भरता का महत्व बताया। उन्होंने बचत की आदत, सही वित्तीय निर्णय और

नैतिक कमाई पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत आर्थिक सोच से ही सशक्त भविष्य का निर्माण संभव है। उन्होंने युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु ब्रह्माकुमारीज़ के प्रयासों की सराहना की। अमित तमकेडिया जी ने युवाओ की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की सबसे बड़ी शक्ति युवा वर्ग के पास है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा एवं जागरूकता अभियानों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। बी. के. पूजा दीदी ने अपने उद्बोधन में कहा की ब्रह्माकुमारीज़ संस्था युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु राजयोग ध्यान, आत्मिक शिक्षा एवं मूल्य आधारित जीवन शैली का मार्ग प्रशस्त कर रही है। जब युवा स्वयं को एक शांत, शक्तिशाली आत्मा के रूप में पहचानता है, तब उसके विचार, निर्णय और कर्म स्वतः ही सकारात्मक एवं रचनात्मक हो जाते हैं। सच्ची सफलता केवल पद, पैसा या प्रतिष्ठा में नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मअनुशासन और समाज के प्रति योगदान में निहित है।

यह भी पढ़ें :  06.55 करोड़ का धान घोटाला: सिस्टम फेल या संगठित लूट ? कोनपारा उपकेंद्र में वर्षों पुरानी गड़बड़ी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार अन्य फरार

आज का युवा यदि आधुनिक शिक्षा के साथ आध्यात्मिक मूल्यों को अपनाए, तो वह न केवल स्वयं का, बल्कि राष्ट्र का भी उज्वल भविष्य बना सकता है। अंत में बी. के. लीना दीदी जी द्वारा सभी को राजयोग का अभ्यास कराया गया तद्यच्चात सभी अत्तिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद भी भेट किया गया।

कार्यक्रम के दौरान बी. के. सूरज द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया एवं कुमारी लावणी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। मंच का सफल सञ्चालन बी. के. स्मृति द्वारा किया गया कार्यक्रम में कई युवा विद्यार्थी नगर वासी एवं बी. के. सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: किसान ने किया जहरीले खाद्य पदार्थ का सेवन, मंडी में धान नहीं बिकने से था परेशान

यह भी पढ़ें: देर रात खिड़की से घुसा 18 साल का युवक, दुष्कर्म में नाकाम होने पर 34 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ले ली जान

यह भी पढ़ें: 8 घंटे पहले जन्मी बेटी, स्ट्रेचर पर श्मशान घाट पहुंची पत्नी…तिरंगे में लिपटे आर्मी जवान की अंतिम विदाई में फफक पड़े लोग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -