छत्तीसगढ़
बिजुरी/स्वराज टुडे:– कोयलांचल नगरी बिजुरी में सत्य सांई जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में जिला आध्यात्मिक समन्वयक तारा दास साहू एवं लखन लाल पनिका के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया अपने सेवा कार्यों से समस्त विश्व का मानव सेवा ही माधव सेवा का संदेश देने वाले श्री सत्य सांई बाबा जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर श्री सत्य सांई सेवा संगठन बिजुरी द्वारा 100 भजनों का आयोजन कार्यक्रम कराया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर ओंकार बेदम हुए तत पश्चात नामस्मरण से परिपूर्ण मधुर भजनों की प्रस्तुति जिले की भजन मंडली एवं समिति से आए समस्त सांईभक्तो नें प्रस्तुत किया जिसमें भक्तिमय वातावरण बन गया यह आयोजन बिजुरी दुर्गा मंदिर प्रांगण में किया गया अंत में महा आरती एवं विभूति प्रसाद वितरण किया गया श्री सत्य सांई सेवा संगठन के जिला समन्वयक तारा दास साहू,भगवान दास द्विवेदी ,पूर्व समिति संयोजक बिजुरी, लखन लाल पनिका भजन संयोजक बिजुरी,श्री मती सहबिन पनिका ,संन्जू मिश्रा,श्रीमती मीना वरिष्ठ सांई भक्त कु सुपर्णा साई पूर्व बालबिकास छात्रा,,कुमारी महिमा साहू पूर्व बालविकास छात्रा,तुलसी पनिका पूर्व बालविकास छात्र ,वरिष्ठ पत्रकार संत विनोद शुक्ला, पंकज पांडे , बिसाहू प्रसाद साहू, डोमारी साहू,राजा पाटकर बालमुकुंद मिश्रा, अमन पनिका,हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय ,अर्पित मिश्रा, सभी सांई भक्त उपस्थित रहे अंत में लखन लाल पनिका ने सभी सांई भक्तों का एवं संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्यों का आभार व्यक्त किया ।।

Editor in Chief




















