Featuredदेश

IIT की परीक्षा पास की लेकिन बकरी चराने को मजबूर; वजह जानकर होगा अफसोस

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला गांव की एक आदिवासी छात्रा बदावथ मधुलता ने इस साल एसटी कैटेगरी के तहत जेईई में 824वीं रैंकिंग के साथ आईआईटी-पटना में सीट हासिल की.

हालांकि, अपनी नई एकेडमिक जर्नी की तैयारी के बजाय, वह अपने परिवार का सपोर्ट करने के लिए बकरियां चराती है. खेतिहर मजदूरों के परिवार में जन्मी इस लड़की का भविष्य अधर में लटक गया है.

IIT कॉलेज में प्रवेश के लिए 3 लाख की जरूरत

मधुलता आदिवासी कल्याण जूनियर कॉलेज में पढ़ती है, उसे एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. उसे 27 जुलाई तक कॉलेज के हॉस्टल और अन्य जरूरी खर्चों के लिए लगभग 3 लाख रुपये जमा करने हैं, तभी वह इस संस्थान में अपनी जगह बना पाएगी. हालांकि, आदिवासी (ST) स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस नहीं देनी होती है, लेकिन रहने का खर्च और दूसरी जरूरी चीजों का खर्च जुटा पाना उसके परिवार के लिए बहुत मुश्किल है.

अगर नहीं मिली मदद तो छूट सकती है पढ़ाई

मधुलता एक गरीब आदिवासी परिवार से आती है जिसके लिए 3 लाख रुपये जुटा पाना बहुत मुश्किल है. भले ही उसे पढ़ाई के लिए फीस नहीं देनी पड़ती, रहने और बाकी खर्च उठाना भी उनके बस की बात नहीं है. अगर उसे मदद नहीं मिली तो मधुलता को पढ़ाई छोड़नी पड़ सकती है.

इंटर-कॉलेज में उसकी फैकल्टी बुक्या लिंगम नायक ने कहा, “चूंकि लड़की आर्थिक रूप से पिछड़े परिवार से है, इसलिए वह फीस का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है. आईआईटी की फीस के बारे में भूल जाओ, परिवार उसे राज्य के एक नियमित डिग्री कॉलेज में भेजने का जोखिम भी नहीं उठा सकता है.

यह भी पढ़ें :  प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 12 फरवरी को

पिता बीमार तो बकरियाँ चराना बन गयी है मजबूरी

अपने पिता के इस समय बीमार होने के कारण, मधुलता ने अपने परिवार की मदद के लिए बकरियां चराने की जिम्मेदारी ले ली है. नायक ने कहा, “उसे परिवार का भरण-पोषण करने की जरूरत है.”
मधुलता की बहन सिरिशा ने कहा, राज्य सरकार ने मंगलवार को उनसे संपर्क किया और आशा की एक किरण दिखाई.

मधुलता की बहनें, जिन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है, वे भी बकरियां चरा रही हैं और गांव में थोड़ी सी जमीन पर खेती करके परिवार की मदद कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी पाए जाते हैं धोखेबाज बीवी, पति ने 76 लाख खर्च कर पत्नी को पढ़ने भेजा कनाडा, फिर उसके बाद जो हुआ…

यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: एक दूध वाले की बेटी से ओलंपिक तक का सफर, पेरिस में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

यह भी पढ़ें: सर्राफा व्यवसायी से साढ़े 42 लाख की लूट मामले में कमिश्नरेट का दरोगा अपने साथियों के साथ गिरफ्तार, दो पिस्टल व कारतूस समेत 8 लाख नगद बरामद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button