‘कितनी मस्जिदें गिराओगे?’ फैज-ए-इलाही के पास अतिक्रमण अभियान पर भड़के इमरान, सरकार की कमजोरी पर सवाल

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के ऐतिहासिक तुर्कमान गेट का इलाका 6 और 7 जनवरी की दरमियानी रात को अचानक छावनी में तब्दील हो गया। कोर्ट के आदेश पर एमसीडी की टीम जब फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो वहां भारी बवाल मच गया।

भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

करीब 30 बुलडोजरों के साथ पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस हिंसक झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इस कार्रवाई पर अब सियासत भी पूरी तरह गरमा गई है। सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अतिक्रमण विरोधी अभियान के बहाने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आखिर आप अतिक्रमण हटाने के नाम पर और कितनी मस्जिदें गिराएंगे। मसूद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे को साधने के लिए नफरत फैलाने का यही तरीका अपना रही है, जिससे समाज में डर और अविश्वास का माहौल बन रहा है।

कमजोर सरकार का ताना

इमरान मसूद ने सिर्फ अतिक्रमण की कार्रवाई पर ही गुस्सा जाहिर नहीं किया, बल्कि सरकार की विदेश नीति को भी कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने बांग्लादेश के मौजूदा हालात का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार को बेहद कमजोर और लाचार बताया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह सरकार इतनी कमजोर है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को भी मुंहतोड़ जवाब नहीं दे पा रही है। उनके मुताबिक, सरकार अपनी विदेशी मोर्चे पर मिली नाकामी को छिपाने के लिए देश के भीतर ऐसे अभियानों का सहारा ले रही है, जबकि सीमा पार के गंभीर मुद्दों पर उसकी बोलती बंद है।

यह भी पढ़ें :  ट्रेन के बाथरूम में दिव्यांग महिला यात्री से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी पैंट्री कार कर्मचारी गिरफ्तार

धमाके के आरोपी से जुड़े तार

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला और सनसनीखेज खुलासा आतंकी कनेक्शन को लेकर हुआ है। जिस फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास यह पूरी कार्रवाई हुई, उसका नाम अब दिल्ली बम धमाके के आरोपी डॉ. उमर नबी से जुड़ने लगा है। खुफिया जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में लाल किले के पास पिछले साल जो धमाका हुआ था, उसका मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी ब्लास्ट से ठीक कुछ घंटे पहले इसी मस्जिद में आया था।

बताया जा रहा है कि वह यहां काफी देर तक रुका भी था। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मंगलवार आधी रात के बाद शुरू हुई यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: पति के मोबाइल का कॉल रिकॉर्ड देखकर आग बबूला हुई महिला, संदेह में छात्रा को बीच बाजार बाल खींच-खींचकर पीटा, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: उम्रकैद के बावजूद राम रहीम को मिली 405 दिन की पेरोल! 8 साल में 15 बार जेल से मिली छुट्टियां, जानिए कैसे होता है ये संभव

यह भी पढ़ें: कहीं आपके घर में तो नहीं आ रहा गंदा पानी? ये पीने लायक है या नहीं…जानिए कैसे करें पहचान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -