छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के पसान खंड के मंडल ग्राम पसान में विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में पसान क्षेत्र के श्रद्धालु राम भक्तों ने राम नाम लेखन महायज्ञ में भाग लिया । कोरबा जिले में चल रहे राम नाम लेखन महायज्ञ पूरे जिले भर में 3 अरब 33 करोड़ राम नाम लेखन आग्रह किया गया है जिस हेतु पसान खंड में भी सभी राम भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
3000 परिवारों ने इसमें हिस्सा लिया
पसान खंड के 5 मंडलों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 दिसंबर 2025 को पसान में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन यज्ञ स्थल में किया गया।
पसान क्षेत्र के सभी हिन्दू परिवार ने इसमें हिस्सा लिया कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ । उसके पश्चात माता कौशिल्या शोभा यात्रा नगर में निकाली गई । सभी माताओं बहनों ने राम नाम पुस्तिका हाथों में लेकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ राम नाम भजन कीर्तन करते हुए यात्रा पूरी की । कार्यक्रम के मुख्य केंद्र राम खिचड़ी का आयोजन रहा जिसमें हर हिंदू परिवार के घर से अनाज एकत्रित कर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए राम खिचड़ी बनाई है ।
भगवान राम के आदर्शो को चरितार्थ करते हुए राम खिचड़ी बनाई गई जिस प्रकार प्रभु श्री राम ने माता शबरी के जूठे बेर खाकर भक्त के प्रेम का सम्मान किया था। पूरे समाज को एक रखा था। यह संदेश अनंत काल तक समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा । पसान क्षेत्र के रामायण मंडलियों ने भी भगवान राम के प्रति प्रेम प्रदर्शित करते हुए सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। पूरे हिंदू समाज को एक करने का पसान के इतिहास में पहला प्रयास बेहद सफल रहा जिसमें जात पात भेद भाव को दूर करने के लिए रग भेद आदि को दूर करने प्रत्येक हिंदू परिवार से अन्न एकत्रित किया गया था जिससे मिलाके राम खिचड़ी बनाई गई एवं सभी राम भक्तों में वितरण किया गया ।
पसान मंडल में 1800 राम नाम लेखन पुस्तिका का वितरण
पसान मंडल में 1800 सौ राम नाम लेखन पुस्तिका का वितरण किया गया था प्रधानमंत्री के राम भक्तों के द्वारा तीन करोड़ के लगभग राम नाम लेखन किया गया। पसान खंड कारवाह राजकुमार पांडेय ने बताया कि खंड के संयोजक कुशल सहसंयोजक अरविंद दुबे सहसंयोजक विनीता देवी तंवर, सरस्वती गुप्ता, उर्मिला पांडेय कोषाध्यक्ष मुकेश साहू मंडल के संयोजक अनिल गुप्ता सहसंयोजक आरती गुप्ता पूनम वैश्य कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सह कारवाह ओम जायसवाल, दुर्गेश राजपूत,सौरभ प्रजापति,संतोष साहु, विकास पांडेय, प्रताप मरावी, हिमांशु पांडेय, संगीता केसरवानी
अशोक जायसवाल, मिंटू रजक अनूप सिह, अशोक लकडा, ओम प्रकाश पोर्ते हीरा लाल यादव, पीताम्बर, मनमोहन, शैलेंद्र वती आयाम,गनेशिया, रेखा, वर्षा , नंदिनी , हेमवती , संस्कार साहु, मिटु गुप्ता, अमन साहू, किरण , आशा,अहिल्या, शारदा, कुवर सिह शिव नारायण,ईश्वर आर्मो गजरूप ईश्वरी, गणेश यादव, सुबेश सिदराम, अनिता राज, राम कुमारी, कलावती अहिल्या , सदन, हीरा लाल, नरहरि अन्नू ठाकुर, अमर सिह, कृष्णा , यथार्थ मिश्रा, मित्तू मित्तल, सभी का विशेष सहयोग रहा एवम समस्त क्षेत्रवासियों का सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग रहा ।
12 जनवरी को अयोध्या रवाना होगी बाइक रैली
इसके लिए सर्व हिन्दू समाज की ओर से आभार व्यक्त किया गया । भरत प्रजापति टीम के द्वारा रामायण मंडली की प्रस्तुति अनूप सिंह नंदलाल मानस मंडली मनीष यादव और ईश्वर मानस मंडली के द्वारा सुंदर रामायण की प्रस्तुति दी गई। 12 जनवरी को राम नाम लेखन पुस्तिका को लेकर बाइक रैली के माध्यम से 14 जनवरी को अयोध्या पहुचाई जाएगी जो भी भक्तजन बाइक रैली में शामिल होना चाहते हैं संगठन के लोगों से संपर्क करके अपने आप को पुण्य का भागीदारी बनाएं ऐसा संगठन की ओर से आग्रह है ।
यह भी पढ़ें: 22 साल की बेटी को नहीं पता था पिता 97 लाख करोड़ के मालिक, अखबार पढ़ते ही उड़े होश
यह भी पढ़ें: दुश्मन की हर चाल होगी नाकाम! दिल्ली को मिला ‘सुदर्शन चक्र’, कैसा है ये अभेद्य सुरक्षा कवच
यह भी पढ़ें: पति ने शोरूम के सामने इलेक्ट्रिक ऑटो में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, रोती-बिलखती पत्नी की आवाज चीर देगी कलेजा

Editor in Chief






