छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शहर के हृदय स्थल में स्थित छात्राओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए निरंतर तत्पर श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, दर्री रोड कोरबा में दिनांक 18/ 9/ 2025 को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत ” सेवा पखवाड़ा -2025• के तहत भारतीय यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा महाविद्यालय में “जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” तथा “रक्तदान महादान” पर व्याख्यान का आयोजन हुआl

कार्यक्रम में कोरबा मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ निकिता श्रीवास्तव (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) तथा सहायक प्राध्यापक डॉक्टर रूपल ठाकुर( स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, श्री अग्रसेन शिक्षण समिति महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री सुनील जैन जी, प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा तथा बड़ी संख्या में छात्राएं एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे l

स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार झा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी प्रथम एवं द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मानवता की सुरक्षा और आपातकालीन सहायता देने उद्देश्य से निर्मित हुई l
प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ निकिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को अपने स्वच्छता, खान-पान, व्यायाम पर ज्यादा ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया, उन्होंने विटामिन के स्रोत एवं शरीर में उनके महत्व तथा कमी में से होने वाले विकारों पर चर्चा कीl बढ़ती उम्र के साथ-साथ हार्मोनल बदलाव तथा शरीर के मेटाबॉलिज्म एवं फिजियोलॉजी को भी समझाया ।

आधुनिक जीवन शैली, खेलकूद, व्यायाम का अभाव बदलते दिनचर्या, खान पान विशेष कर जंक फूड के कारण बढ़ती पीसीओडी पर चिंता जताई l
डॉ रूपाल ठाकुर ने अध्यनरत छात्राओं को “हेल्दी माइंड, हेल्दी बॉडी” तथा” स्वास्थ्य असली धन ” के कांसेप्ट को समझाते हुए संतुलित आहार पर विशेष रूप से चर्चा कीl उन्होंने प्रोटीन एवं विटामिन के स्रोत जैसे अंडा दूध मौसमी फल सब्जी, अंकुरित अनाज
आहार में शामिल करने तथा साइकिलिंग एवं पैदल चलने के महत्व को बताया l ‘साथ ही उन्होंने रक्तदान से संबंधित भ्रांतियां को भी दूर कियाl
कार्यक्रम के दूसरे टेक्निकल सेशन में सभागार में उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों द्वारा प्रश्न पूछे गए और उनके निदान किया गया l
कार्यक्रम के अंत में भारतीय यूथ क्रॉस सोसाइटी की नोडल अधिकारी सुश्रीं अंजना चौधरी ” द्वारा “स्वस्थ जीवन सुखी जीवन” रक्तदान महादान” का आह्वान करते हुए आभार व्यक्त किया गयाl कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाअधिकारी श्रीमती गौरी वानखेड़े, द्वारा किया गया l
इस कार्यक्रम में भारतीय यूथ कांग्रेस रेड क्रॉस सोसाइटी यूनिट के सदस्य:- ग्रंथपाल श्री सुधीर पाठक, सहायक प्राध्यापक- श्री स्वप्निल जयसवाल, श्री गजानन देवांगन, श्रीमती चंद्रकला केसकर,सुश्री समृद्धिd शर्मा, डॉ अनु सिंह एवं छात्राएं – कु. ममता यादव कु. दीपशिखा कु.शैलजा तिवारी का विशेष योगदान रहा l
यह भी पढ़ें: स्कूल टीचर की मार से बच्ची की खोपड़ी में फ्रैक्चर, मां भी उसी स्कूल में पढ़ाती है

Editor in Chief






