Featuredकोरबा

Grand opening: नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के तीसरे आउटलेट का भव्य उद्घाटन 28 अक्टूबर को

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में मिठाई और बेकरी आयटमों की विशाल रेंज के साथ कदम रखने वाले नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक ने तीसरे आउटलेट की तैयारी पूरी कर ली है जिसका 28 अक्टूबर को भव्य उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ है।

बता दें कि कोरबा शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक की अपार सफलता के बाद कोरबा पुराने बस स्टेण्ड में एक आउटलेट खोला गया था वहां भी सफलता पूर्वक संचालन के बाद निहारिका क्षेत्र के निहारिका कोम्प्लेक्स में भव्य आउटलेट खोला जा रहा है जिसका उद्घाटन 28 अक्टूबर को किया जाना है। दीपावली पूर्व हो रहे उद्घाटन में नयी नयी वेरायटीयों को शामिल किया जा रहा है.

नेचरल स्वीट्स एन्ड बेक के संचालकों दीपक लाम्बा, राजन बरनवाल एवं शुभम लाम्बा शांतनु लाम्बा ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि इस उद्घाटन के अवसर पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर उन्हें अनुग्रहित करें।

यह भी पढ़ें:राष्ट्रपति को बहुत पसंद आया इंस्टेंट एल्बम और फोटो फ़्रेम का तोहफ़ा, कहा : मुख्यमंत्री के परिवार ने परंपरागत नैतिक मूल्यों पर विश्वास जताया 

यह भी पढ़ें:बैंक का लोन अदा करने दिया गया चेक हुआ बाउंस, आरोपी को सुनाई गई सजा

यह भी पढ़ें:यात्रीगण ध्यान दें: त्यौहारी सीजन में ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा

यह भी पढ़ें :  प्राचार्य मनोज चन्द्राकर हत्याकाण्ड का आरोपी 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button