* छत्तीसगढ़ विकास निगम द्वारा फिल्म प्रमोटर जागृति साहू का सम्मान
* विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन जी और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं विधायक अनुज शर्मा अन्य मंत्रीगण और छत्तीसगढ़ी कलाकार हुए शामिल
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ी सिनेमा के छत्तीसगढ़ विकास निगम द्वारा प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए फिल्म प्रमोटर जागृति साहू के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विकास निगम की अध्यक्ष मोना सेन ने जागृति साहू को सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, विशिष्ट अतिथि अनुज शर्मा जी (मंत्री) सहित कई मंत्रीगण एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के जाने-माने कलाकार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा को आगे बढ़ाने में जागृति साहू के प्रयासों की सराहना की।
अपने संबोधन में मोना सेन जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में फिल्म प्रमोटर्स की अहम भूमिका होती है और जागृति साहू ने इस दिशा में निरंतर सकारात्मक कार्य किया है। वहीं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति को बढ़ावा देने वाले सभी कलाकारों और प्रमोटर्स को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार स्थानीय सिनेमा और कलाकारों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ी कलाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। अंत में जागृति साहू ने सम्मान के लिए छत्तीसगढ़ विकास निगम एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: बहन पकड़ना, मैं टॉयलेट से आ रही हूं, 15 दिन के बच्चे को सहयात्री की गोद में छोड़कर गायब हुई मां

Editor in Chief






