सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी दोषी बिजली कर्मचारियों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही, घटना में झुलस गए थे 3 ठेकाकर्मी

- Advertisement -

कलेक्टर से की गई शिकायत कार्यवाही की मांग हसौद सब स्टेशन का मामला

सक्ती/स्वराज टुडे: – जिले क्षेत्र के हसौद सब स्टेशन से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां बिजली विभाग की लापरवाही से हुए हादसे को एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी अब तक किसी भी जिम्मेदार बिजली कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं की गई है। इस घटना को लेकर जनपद सदस्य विजय केशी ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज करते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

IMG 20250929 185515

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार 21 सितंबर को हसौद के शासकीय महाविद्यालय के समीप बिजली मरम्मत और मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। कार्यरत ठेका कर्मचारियों ने बिजली विभाग से विधिवत अनुमति लेकर लाइन को बंद कर मरम्मत शुरू किया था। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति पुनः चालू कर दी गई, जिससे तीन ठेका कर्मी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज रायगढ़ के एक निजी अस्पताल में जारी है।

IMG 20250929 WA0048

इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। जनपद सदस्य विजय केशी ने इस संबंध में कलेक्टर से मुलाकात कर कहा कि विभागीय लापरवाही से मजदूरों की जान पर बन आई, इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

IMG 20250929 WA0050

घटना के एक सप्ताह बाद भी विभाग की ओर से न तो किसी कर्मचारी को निलंबित किया गया है और न ही कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इससे पीड़ितों के परिवारों में निराशा है और लोगों का भरोसा विभाग पर से उठता जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न — राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी पर हुआ मंथन, पत्रकार सुरक्षा कानून की माँग हुई तेज

IMG 20250929 WA0051

जनपद सदस्य ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

यह भी पढ़ें:रजगामार क्षेत्र में दिखा हरे रंग का सांप bamboo Pit Viper, प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने कहा ‘ऐसा सांप पहली बार देखा’

यह भी पढ़ें:बरेली में लाठीचार्ज के बाद बढ़े सूजन-दर्द के मरीज, अस्पताल में कराहते हुए रात-दिन लगी सैकड़ों की कतार

यह भी पढ़ें:मॉर्निंग वॉक पर निकलीं नायब तहसीलदार की पत्नी हुई ठगी की शिकार, ‘देवी माँ के साक्षात दर्शन’ कराने के नाम पर बाइक सवार दो युवक ले भागे लाखों के जेवर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -