नरसिंहपुर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के एक अस्पताल में नर्स की ट्रेनिंग ले रही छात्रा को उसके बॉयफ्रेंड ने सरेआम गला रेतकर मार डाला. जब आरोपी छात्रा का गला काट रहा था, उस समय उसके आसपास काफी लोग मौजूद थे. लेकिन कोई भी छात्रा को बचाने की हिम्मत नहीं कर सका. घटना का बेहद वीभत्स वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला एमपी के नरसिंहपुर जिला अस्पताल का है. आरोपी का नाम अभिषेक कोष्टी है. वहीं, जान गंवाने वाली छात्रा का नाम संध्या चौधरी था. दोनों दो साल से रिलेशनशिप में थे. बीते शुक्रवार, 27 जून को संध्या वोकेशनल ट्रेनिंग के कारण अस्पताल में मौजूद थी. वह मरीज़ों की देखरेख में व्यस्त थी. तभी अभिषेक ने इमरजेंसी यूनिट में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
इसके बाद आरोपी ने अस्पताल में सबके सामने संध्या का गला रेतना शुरू कर दिया. थोड़ी देर बाद वह रुका और अपना गला उसी चाकू से रेतने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही उसे ये आभास हुआ कि संध्या की सांसें चल रही हैं. उसने दोबारा संध्या के गले को रेतना शुरू कर दिया. और इस पूरे वारदात को किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो देखकर पता लगता है कि हत्या को इतने वीभत्स तरीक़े से अंजाम दिया जाता है कि अस्पताल में मौजूद लोग छात्रा को बचाने की हिम्मत तक नहीं कर पाते. हत्या को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच जाती है. कुछ ही देर में छात्रा की मौके पर ही मौत हो जाती है. नरसिंहपुर एसपी मृगाखी डेका ने बताया,
लड़की और लड़का दोनों कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे. पिछले कुछ समय से उनके बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे. घटना अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट के अंदर हुई. वह मौके पर पहुंचा और लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामले में जांच चल रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि वीडियो के कारण आरोपी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: ये है छत्तीसगढ़ का सबसे सस्ता मेडिकल काॅलेज, 6000 रुपए से भी कम में पूरी हो जाएगी एमबीबीएस की पढ़ाई

Editor in Chief