DSSSB: दिल्ली में बंपर सरकारी नौकरियां, देखें पोस्ट वाइज वैकेंसी, 1 लाख 42000 तक भी है सैलरी

- Advertisement -

DSSSB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अलग-अलग विभागों में ग्रप B और C में भर्तियों के लिए 863 वैकेंसी निकाली हैं. 863 भर्तियों में से 428 पद अनारक्षित हैं, बाकी आरक्षित वर्गों के लिए हैं.

इसमें 173 OBC वर्ग के लिए, 104 SC वर्ग के लिए, 65 ST के लिए, 93 EWS के लिए हैं. इन पदों के लिए dsssbonline.nic.in के जरिए 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फीस में एससी, एसटी, महिला, व दिव्यांग को छूट दी गई है. अन्य के लिए आवेदन फीस 100 रुपए लगेगी.

चेक करें डिटेल-

वैकेंसी डिटेल फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) पद पर 42 भर्तियां होंगी. जूनियर रेडियोथेरेपी तकनीशियन के 2 पद भरे जाएंगे. कनीकी सहायक (लैब ग्रुपग्रु – 3 (कार्डियोलॉजी सीटीएस न्यूरोलॉजी / न्यूरोसर्जरी / रेस्पिरेटरी लैब / ईईजी / ईएमजी / ईआरजी / सीसीयू / आईसीयू / पीओडब्ल्यू / सीसीआई) के लिए 15 भर्तियां होंगी. सब स्टेशन अटेंडेंट (ग्रेड II) (केवल पुरुषों के लिए आरक्षित)के लिए 90 भर्तियां होंगी.

सहायक इलेक्ट्रिक फिटर की 53 वैकेंसी होंगी.

जूनियर डिस्ट्रिक्ट स्टाफ ऑफिसर/जूनियर इंस्ट्रक्टर (होम गार्ड)/सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर के 12 पद भरे जाएंगे.

इन पदों पर होगी 1-1 भर्ती

ड्राफ्ट्समैन, वायरलेस/रेडियो ऑपरेटर, वैज्ञानिक सहायक, प्रेजरवेशन सुपरवाइजर, सहायक माइक्रोफोटोग्राफर, ज़ेरॉक्स ऑपरेटर, जूनियर लाइब्रेरियन, लाइब्रेरी अटेंडेंट, असिस्टेंट डायटीशियन, पशुचिकित्सालय के लिए ओटी सहायक, लाइब्रेरियन, तकनीकी सहायक समूह IV – पीसीआर हेपेटाइटिस, प्लास्टर असिस्टेंट के पदों के लिए 1-1 वैकेंसी है. वैकेंसी डिटेल वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पद पर 3, जूनियर लैब असिस्टेंट के पद पर 7, बुक बाइंडर पद पर 2, स्पेशल एजुकेटर टीचर के 22, नर्स ग्रेड ए के 90, आर्किटेक्चरल असिस्टेंट के 6, फिजियोथेरेपिस्ट के 5, रेडियोग्राफर के 5, कंप्यूटर लैब/आईटी असिस्टेंट के 22, ऑपरेशन थियेटर सहायक के 7, डेंटल हाइजिनिस्ट के 3, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 13, फोरमैन (वर्क्स ) के 2, लैब अटेंडेंट के 37, क्लोरीनेटर ऑपरेटर के 7, वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान) के 7, सहायक सूचना अधिकारी के 3, मैनेजर के 20, वर्क असिस्टेंट (हॉर्टिकल्चर) के 3 वैकेंसी डिटेल ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III के 7, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के 19, मैट्रन [केवल महिला के लिए आरक्षित] के लिए 62, जेल वार्डर [केवल पुरुष के लिए आरक्षित] के लिए 271, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान) के लिए 5 और इलेक्ट्रिकल ओवरसियर ( सब- इंस्पेक्टर ) के लिए 8 पद हैं.

जेल वार्डन पद के लिए 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. सैलरी 21,700 – 69100 तक लेवल-3 के मुताबिक दी जाएगी. स्पेशल एजुकेटर (टीचर) पद के लिए ग्रेजुएट, बीएड व सीटीईटी पास करने वाले अप्लाई करने के लिए एलिजिबल है. सैलरी 44,900 – 1,42,400 तक होगी, लेवल-7 के मुताबिक दी जाएगी.

जिरोक्स ऑपरेटर पद के लिए 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं.

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. जेल असिस्टेंट सुपरिटेंडेट के लिए भी ग्रेजुएट कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन और सैलरी समेत तमाम डिटेल यहां dsssb job notification चेक करें.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

पत्नी ने अपने ही पति को लगाया 80 लाख का चूना,...

छत्तीसगढ़ भिलाई/स्वराज टुडे: अक्सर लोग अनजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की...

Related News

- Advertisement -