DJ में डांस करने को लेकर बाराती घराती आपस में भीड़े, नाराज दूल्हा बगैर दुल्हन लिए बारात समेत घर लौटा, फिर पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे:    भोजराम पटेल ( भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा “तुहर पुलिस , तुहर द्वार “ के तहत ग्रामीणों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने निर्देश दिया है। इस पर अभिषेक वर्मा (रा.प्र.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू ( रा.प्र.से.) नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों के द्वारा दिनांक 16.05.2022 को ग्राम चुहिया थाना पहुंचे जो बालकों नगर से 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित हैं ।

मिलन दास निवासी पम्प हाउस कोरबा अपने बेटे मनीष दास का विवाह कराने बारात लेकर ग्राम चुहिया के घासीदास महंत के घर बारात लेकर आये थे । इसी दौरान बारात परघनी के समय डी जे में बाराती एवं घराती दोनो पक्षों के द्वारा डांस किया जा रहा था। इसी बीच डांस करने की बात पर दोनो पक्षों  में विवाद हो गया । विवाद इतना ज़्यादा हुआ कि नाराज दूल्हा और उसके पिता बिना दुल्हन लिये बारात के साथ वापस घर पम्प हाउस लौट गए । इस  कारण लड़की का परिवार काफ़ी विचलित हो गया ।

इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम चुहिया के सरपंच शिवराज राठिया द्वारा थाना बालको नगर को घटना के सम्बंध में अवगत कराया गया जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया।  तत्काल घटना की गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए यथा सम्भव मदद करने निर्देश देने पर तत्काल दोनो पक्षों को समझाइस दिया गया । लड़के के पिता एवं लड़की के पिता को समझाने पर दोनो पक्ष पुलिस की उपस्थिति में शादी करने राज़ी होने पर दूल्हे मनीष दास का विवाह दुल्हन अंजली महंत के साथ सामाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न ग्राम चुहिया में कराया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक, प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी , आरक्षक संजीव सिंह की महत्वूपर्ण भूमिका रही।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
509FansLike
50FollowersFollow
958SubscribersSubscribe

राशिफल 4 अक्टूबर 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

आज का राशिफल: ​आज 4 सितंबर का राशिफल बता रहा है कि, आज का दिन मेष, मिथुन और तुला राशि के जातकों के लिए...

Related News

- Advertisement -