14 अगस्त को होने वाले दीक्षारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री अरुण साव

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे: पूर्व में एसएनजी कालेज के छात्र रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव कालेज में गुरुवार 14 अगस्त को होने वाले दीक्षारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
एसएनजी कालेज में 14 अगस्त गुरुवार को दीक्षारम्भ समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। ज्ञातव्य है कि डिप्टी सीएम अरुण साव एसएनजी कालेज के छात्र रहें हैं और छात्र राजनीति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू की थी। वे विद्यार्थी परिषद,फिर युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री तथा हाईकोर्ट में उप महाधिवक्ता रहे,इसके बाद बिलासपुर लोकसभा से सांसद रहे हैं और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहें हैं। वर्तमान में वे जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एक और पूर्व छात्र तथा पूर्वमंत्री एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले करेंगे,साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भी पूर्व छात्र एवं एसएनजी महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राणाप्रताप सिंह उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य रजत दवे ने बताया कि दीक्षारम्भ समारोह गुरुवार को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय परिसर में आयोजित की गई है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें :  कन्या छात्रावासों व कन्या आवासीय विद्यालयों में डीएमएफ से महिला होमगार्ड की होगी नियुक्ति, समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जारी किए अनेक दिशा-निर्देश

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -