2.5 करोड़ की डिफेंडर, 22 लाख की पिस्टल. लग्जरी लाइफ जीते थे ब्लॉगर सूरज बिहारी, एक इंस्टा पोस्ट के लिए हुई हत्या

- Advertisement -

बिहार
पूर्णिया/स्वराज टुडे: : पूर्णिया में सोशल मीडिया से शुरू हुआ एक विवाद खूनी वारदात में बदल गया. मंगलवार को जाने-माने कारोबारी और फेमस ब्लॉगर सूरज बिहारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पीछे से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. तीन गोलियां लगते ही सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.

2-3 प्राइवेट गार्ड रखने के बावजूद नहीं बची जान

28 साल के सूरज बिहारी कारोबारी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. वे वीडियोग्राफी और ब्लॉगिंग के शौकीन थे. उनकी लग्जरी लाइफ-स्टाइल की शहर में खूब चर्चा थी. वे करीब ढाई करोड़ रुपये की डिफेंडर कार से चलते थे. वे 22 लाख रुपये की पिस्टल रखते थे. सूरज अपनी सुरक्षा के लिए 2 से 3 प्राइवेट गार्ड रखते थे. जिन पर हर महीने करीब एक लाख रुपये खर्च होते थे.

सूरज को बचपन से ही थी बिजनेस में रुचि

सूरज को बचपन से ही बिजनेस में रुचि थी. वे कम उम्र में ही अपने पिता जवाहर यादव के कारोबार से जुड़ गए थे. 20 साल की उम्र में उन्होंने बिजनेस की कमान संभाल ली. पिता के काम को उन्होंने आगे बढ़ाया. आज उनके पास शहर में मक्के के 18 गोदाम हैं. बिल्डिंग मैटेरियल का भी बड़ा कारोबार है. रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर उन्होंने अच्छा मुनाफा कमाया. बताया जाता है कि उनका सालाना टर्नओवर करीब 15 करोड़ रुपये था.

महंगी कारों और बाइक्स के शौकीन थे सूरज

सूरज बिहारी को महंगी कारों और बाइक्स का शौक था. डिफेंडर के अलावा उनके पास 20 लाख की स्कॉर्पियो और ढाई लाख की बाइक थी. वे शूटिंग के भी शौकीन थे. उनके दोस्त बताते हैं कि वे हाई-प्रोफाइल लाइफ जीते थे. घूमना, दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट जाना उन्हें काफी पसंद था.

यह भी पढ़ें :  शोक संदेश: मीडिया जगत का एक चमकता सितारा अस्त; सुजल मिश्रा की अकाल विदाई से पत्रकार जगत में शोक की लहर

शोहरत पाने के लिए शुरू किया ब्लॉगिंग

शोहरत पाने के लिए सूरज ने ब्लॉगिंग शुरू किया. वे हर दो-तीन दिन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते थे. उनकी लाइफ-स्टाइल देखकर फॉलोअर्स तेजी से बढ़े. एक साल में ही इंस्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए. फेसबुक पर भी 11 हजार से अधिक लोग जुड़े.

हत्या की वजह एक इंस्टाग्राम पोस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह एक इंस्टाग्राम पोस्ट बताई जा रही है. सूरज की शादी तीन साल पहले हुई थी. उनकी डेढ़ साल की बेटी है. वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. विवाद उनके छोटे भाई उदय यादव के दोस्त सूरज शर्मा द्वारा एक लड़की की फोटो शेयर करने से शुरू हुआ. लड़की के बॉयफ्रेंड स्नेहिल झा ने पहले सूरज शर्मा और फिर उदय यादव से झगड़ा किया.

सूरज को चेस्ट, पेट और हाथ में लगी गोली

मामला सुलझाने के लिए सूरज बिहारी पहुंचे थे. 27 जनवरी की सुबह वे अपने भाई उदय यादव और उसके दोस्त के साथ मरंगा वसंत विहार फन सिटी पार्क के पास पहुंचे. तभी स्नेहिल झा के पक्ष से आए ब्रजेश सिंह ने फायरिंग कर दी. कमर में छिपी पिस्टल निकालकर उसने पांच राउंड गोली चलाई. तीन गोलियां सूरज को लगीं. चेस्ट, पेट और बाएं हाथ में गोली लगते ही वे गिर पड़े. बताया जा रहा है कि ब्रजेश अपने भाई नंदू सिंह और 20-25 गुर्गों के साथ पहुंचा था. गोलीबारी के दौरान गार्ड और रिश्तेदार किसी तरह जान बचाकर भागे.

घटना के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

घटना के 48 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. स्नेहिल झा, ब्रजेश सिंह और नंदू सिंह मुख्य आरोपी हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि तीन स्पेशल टीम बनाई गई हैं. छापेमारी जारी है. जल्द गिरफ्तारी का दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें :  26 जनवरी पर स्कूल में शिक्षिका का हो रहा था इंतजार, तभी आई खुदकुशी की खबर, मचा हड़कंप

तेजस्वी यादव ने सूरज के पिता से फोन पर की बात

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूरज के पिता से फोन पर बात की. उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाया. मंत्री दिलीप जायसवाल ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है. फिलहाल शहर में दहशत और गुस्से का माहौल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: एक और बड़ा विमान हादसा: सांसद समेत सभी 15 लोगों की दर्दनाक मौत, कल डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन भी हुआ था क्रैश

यह भी पढ़ें: ‘एलन मस्क’ बनकर ठग ने मुम्बई की महिला को प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी के सपने दिखाकर झटक लिए लाखों रुपए, Amazon गिफ्ट कार्ड से हुई बड़ी ठगी

यह भी पढ़ें: कानपुर में SOG की बड़ी रेड, नोटों का पहाड़ और चाँदी की ईंटें देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखें

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -