उत्तरप्रदेश
मथुरा/स्वराज टुडे: मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय सीआरपीएफ जवान ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। जवान ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पंखे से लटककर दे दी जान
बलदेव थाना क्षेत्र के गांव आंगई निवासी सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप (30) ने मंगलवार रात दो बजे कमरे में लगे पंखे के हुक पर फंदे से लटक गए। परिजनों ने जब ये दृश्य देखा तो चीख पड़े। तत्काल उन्हें फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मणिपुर में तैनात जवान
सीआरपीएफ जवान विनय प्रताप मणिपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। उन्हें 6 अगस्त को ड्यूटी पर जाना था, लेकिन होनी को और कुछ मंजूर था। परिजनों ने बताया कि 2012 में वो सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। नौ वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी। पांच साल का बेटा भी है। 25 जुलाई को वे अवकाश लेकर घर आए थे। सीआरपीएफ के जवान द्वारा उठाए गए इस कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रथम दृष्टया पारिवारिक क्लेश की बात आ रही सामने
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक क्लेश के चलते हुआ है।
बहरहाल मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। अब मृतक सीआरपीएफ जवान को पारिवारिक समस्या थी या ड्यूटी के दौरान अपने साथी अथवा अधिकारियों के साथ कुछ अनबन हुई थी यह सब विवेचना पूर्ण होने के बाद ही पता चलेगा ।
यह भी पढ़ें: ब्यूटी टिप्स: नेचुरल ग्लो चाहिए ? इस घरेलू फेस पैक से लौटेगा चेहरे का निखार, पहली बार में दिखेगा असर
यह भी पढ़ें: एडवांस बुकिंग में बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ का तूफान, वॉर 2 को दी जबरदस्त पटखनी

Editor in Chief