मुम्बई/स्वराज टुडे: 14 अगस्त को दो ऐसी फिल्मों का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर होने वाला है, जिसका दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. रजनीकांत की फिल्म कुली और ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 एक ही दिन रिलीज हो रही.
दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. ऐसा माना जा रहा कि दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देगी. नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसमें लोकेश कनगराज की फिल्म ने ऋतिक की मूवी को पीछे छोड़ दिया है.
कुली ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग व बिक्री में वॉर 2 को पछाड़ा
फिल्म ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ दोनों बड़े स्टारकास्ट और बड़े बजट की मूवीज है. कुली ने प्रीमियर के लिए एडवांस टिकट बिक्री में ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुली’ ने तेलुगू वर्जन की एडवांस बुकिंग में ‘वॉर 2’ को मामूली अंतर से पछाड़ दिया है. ‘कुली’ ने करीब 2,25,000 डॉलर की एडवांस कमाई की है. वहीं, ‘वॉर 2’ ने 1,70,000 डॉलर की. ये अंतर जल्द खत्म हो जाएगा क्योंकि ऋतिक रोशन की फिल्म को प्रमुख जगहों पर प्रीमियम स्क्रीन मिल गई हैं, जिससे आखिरी समय में उसकी प्री-सेल्स में तेजी आ सकती है.
कुली और वॉर 2 की स्टारकास्ट
‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी दिखेंगी. फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही. ये फिल्म वॉर का सीक्वल है. जबकि ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज हैं. इसके अलावा आमिर खान ने इसमें कैमियो किया है.
यह भी पढ़ें: SBI में क्लर्क बनने का सुनहरा मौका! 6589 पदों पर भर्ती शुरू, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025
यह भी पढ़ें: जानिए कहां स्थित है गांव धराली जहां बादल फटने से आई है बाढ़ !

Editor in Chief