छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 29/1/2025 को छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ( राज्य मंत्री) श्री रूप सिंह मंडावी जी का आगमन कोरबा जिला प्रवास के दौरान विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में आगमन हुआ। इस अवसर पर शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज श्री बी एस पैंकरा श्री राम खैरवार श्री प्रवीण पालिया, शुश्री सुनीता सिरका, श्री सेवक राम मरावी सहित सर्व आदिवासी समाज के सभी समाज प्रमुखों, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अभियंताओं, एवं सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी के द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

माननीय अतिथि के द्वारा शक्तिपीठ में विराजमान सभी देवी देवताओं का पुरखा शक्तियों का गोंडी रीति नीति के तहत भूमका, पुजारी के द्वारा विधि विधान से सेवा पूजा किया एवं कराया गया उपरोक्त अवसर पर सम्माननीय अध्यक्ष के द्वारा परिसर में विराजमान सभी समाज के देवी देवताओं का पूजा अर्चन कर राज्य के सुख शांति समृद्धि की कामना की गई।

तत्पश्चात शक्तिपीठ के सभागार में पुनः स्वागत समारोह आयोजित की गई एवं शक्तिपीठ के संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान के द्वारा रायपुर से पधारे अतिथियों का एवं समाज प्रमुखों का पुष्प गुच्छ देकर एवम माल्यार्पण कर सम्मान किया गया सभी सम्मानित प्रमुखों द्वारा माननीय अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

उसके उपरांत शक्तिपीठ के संरक्षक ने सभागार में अपनी बात रखते हुए शक्तिपीठ के संबंध एवं उसके उद्देश्यों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी एवं शक्तिपीठ के द्वारा चलाएं जा रहा है कामों की जानकारी दी साथ में शक्तिपीठ बनाने के मूल आधार के बारे में भी उन्होंने अपनी बात रखी एवं आदिवासियों के वर्तमान समस्याओं से भी अवगत कराया एवं भार्या समाज के जाति प्रमाण पत्र बनने पर आ रही कठिनाइयों के संबंध में भी अपनी बात रखी एवं भविष्य में बेहतर अधोसंरचना की निर्माण के संबंध में भी अवगत कराया और भविष्य में बेहतर को और बेहतर बनाने की दिशा में अपनी बात रखी।

अल्प समय के प्रवास के दौरान पधारे माननीय रूप सिंह मांडवी जी अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने भी अपनी उद्बोधन में कहा मैं विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ आकर धन्य हो गया यहां पर चला जा रहे हैं कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में पुनः समय लेकर विश्व की प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा आने का भी आश्वासन दिया और उन्होंने कहा जो भी संविधान सम्मत आपकी बातें एवं मांगे चाहे वह सीएसईबी के अभियंताओं का पदोन्नति का मामला हो जो आप लोगों के माध्यम से मुझ तक आई है, स्वाभाविक है मैं ईमानदारी पूर्वक जो अपने स्तर का है उसे तत्काल क्रियान्वयन करूंगा एवं जो बातें संविधान सम्मत होकर उच्च सदन की है उन बातों को राज्य सरकार के समक्ष उच्च सदन में भी रखकर उसे पूर्ण कराने की पूरी कोशिश आयोग एवं सरकार के द्वारा की जाएगी पूरे कार्यक्रम के संचालन शक्तिपीठ के उपाध्यक्ष श्री निर्मल सिंह राज ने किया अंत में श्री सेवक राम मरावी जी के द्वारा अपनी बात रखते हुए माननीय अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया इस अवसर पर अल्प समय में ही बड़े संख्या में समाज प्रमुखों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के अभियंता एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor in Chief



















