Featuredकरियर जॉब

CBSE: सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 212 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सुपरिटेंडेंट के 142 और जूनियर असिस्टेंट के 70 पद हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 2 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया जारी है। नोटिफिकेशन 31 दिसंबर को जारी किया गया था।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

सुपरिटेंडेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री अनिवार्य है। कंप्यूटर और उसके एप्लीकेशन (Windows, MS Office, बड़े डेटाबेस, इंटरनेट) का नॉलेज होना चाहिए। अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। जूनियर असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला/भूतपूर्व सैनिक/विभागीय उम्मीदवार को शुल्क से छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक स्क्रीनिंग परीक्षा (OMR आधारित) में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक प्रश्न शामिल होंगे। टाइपिंग टेस्ट जूनियर असिस्टेंट के लिए अनिवार्य है। सुपरिटेंडेंट को लेवल-6 के हिसाब से 35400-1,12,400 रुपए और जूनियर असिस्टेंट को लेवल-2 के अनुसार 19900-63200 रुपए प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

● CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
● रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर संबंधित पद का चयन करें।
● ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
● आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
● फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें :  सिर्फ 35 हजार रुपए के लिए इस IAS अफसर ने गंवा दी नौकरी, 48 घंटे से जेल में बंद...

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button