छत्तीसगढ़
कोरबा-बालको/स्वराज टुडे: जिले के बालकोनगर क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को नशा से बचने के उपाय बताने के साथ साथ शपथ ग्रहण कराया गया फिर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन मनाया गया।
रक्षाबंधन के मद्देनजर ब्रह्मकुमारी बहनें बालको के बाल सदन स्कूल, कन्या शाला, स्वामी आत्मानंद स्कूल, बेला और दोनद्रो के स्कूल में पहुंची। यहां नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर समस्त विद्यार्थियों को इससे दूर रहने का संकल्प दिलाया गया।
इसके बाद प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सभी विद्यार्थियों और भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने तिलक लगाया, राखी बांधी, मिठाई खिलाई, और उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बहनों ने रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व पर भी प्रकाश डाला।
बालको में ब्रह्मकुमारियों द्वारा आयोजित इस रक्षाबंधन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हितानंद अग्रवाल पार्षद बालको, रजत कुमार खूंटे पार्षद बालको, धीलेंद्र यादव (भाजपा मंडल अध्यक्ष), रमेश जांगिड़ (इंटक यूनियन वरिष्ठ पदाधिकारी,), के. एन.सेठ (अध्यक्ष मैत्री संघ,) पी.एल .सोनी (सचिव मैत्री संघ वरिष्ठ नागरिक)बीके रुक्मणि दीदी (ब्रह्माकुमारी संचालिका कोरबा), बीके बिंदु दीदी (संचालिका जमनीपाली) उपस्थित रहे ।

Editor in Chief