विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा निकालेगी मौन जुलूस

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जैसा कि हम सब जानते हैं, हम स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, परंतु इस उत्साह के साथ हमें 14 अगस्त 1947 का वह भयावह दिन भी स्मरण रखना चाहिए, जब हमारे भारत वर्ष का विभाजन हुआ और लाखों लोगों ने विस्थापन एवं असहनीय पीड़ा झेली। इसी विभाजन की पीड़ा को स्मरण करने हेतु भारतीय जनता पार्टी, जिला कोरबा द्वारा विभाजन विभीषिका मौन जुलूस का आयोजन 14 अगस्त 2025, गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे सप्तदेव मंदिर मेन रोड से होते हुए गीतांजली भवन तक किया जाएगा।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन जी, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री  श्रीमती हर्षिता पांडेय जी तथा कटघोरा विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

मौन जुलूस के उपरांत गीतांजली भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उस समय विभाजन का दंश झेल चुके लोगों द्वारा अपने अनुभव साझा किए जाएंगे।

अतः जिले के अंतर्गत समस्त भाजपा प्रदेश/जिला/मंडल पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं नगरीय निकाय/ जिला पंचायत/ जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों से विनम्र आग्रह है कि वे इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हों। भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने शहर की जनता से भी अपील की है कि वे इस मौन जुलूस में सम्मिलित होकर अपनी संवेदना प्रकट करें ।

 

यह भी पढ़ें :  मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत विधानसभा स्तर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले की अगुवाई में रविवार को कार्यशाला आयोजित

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -