बेंगलुरु/स्वराज टुडे: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक 34 साल के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. ममाले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो शख्स अपने घर का छत पर लटकता हुआ मिला.
पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु में एक निजी फर्म में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
पत्नी ने कर दिया था जीना मुहाल
ये घटना मंजूनाथ लेआउट इलाके की है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुभाष अपनी पत्नी के साथ चल रहे वैवाहिक कलह से काफी परेशान था. उसने उत्तर प्रदेश में पत्नी के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था. लेकिन उसकी पत्नी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
अधिकारी ने बताया कि उसने मौत से पहले कई लोगों को ईमेल भी किया था. इसके साथ ही उसने ईमेल को एनजीओ के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शेयर किया था. हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि सुसाइड नोट पर सुभाष ने क्या लिखा था.
बच जाती सुभाष की जान अगर पुलिस ने दिखाई होती गंभीरता
पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा ना तो पत्नी के विरुद्ध कोई कार्रवाई की गयी और ना ही दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवाने की कोशिश की गयी। क्योंकि संविधान में महिलाओं की सुनवाई अधिक है लिहाजा सुभाष की शिकायतों पर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। नतीजा सुभाष को अपनी जान देने के सिवा कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आया ।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि सुभाष के घर में एक तख्ती टंगी थी जिस पर लिखा था न्याय मिलना चाहिए. पुलिस ने नोट मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. हालांकि, मृतक के परिवार की तरफ से कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: किस बीमारी के चलते ऐसी हो गई पटना वाले खान सर की हालत? जानें कारण और बचाव के टिप्स
यह भी पढ़ें: बालिका आश्रम के खाने में मिली थी छिपकली, 1 छात्रा की हुई मौत. 35 अब भी बीमार, 9 ICU में
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: डिप्रेशन-एंग्जायटी के लक्षणों से परेशान? डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स
Editor in Chief