धार्मिक स्थलों पर जारी है श्रद्धालुओं पर हमला, अब ऑटो ड्राइवर ने महिला श्रद्धालु को मारे थप्पड़; चेहरे पर आ गई सूजन

- Advertisement -

राजस्थान
सीकर/स्वराज टुडे: ईश्वर के प्रति आस्था और मन की शांति के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों की यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन इन धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को सम्मान देने और उनकी सेवा सुश्रुसा करने की बजाय उन्हें एक व्यवसाय का जरिया के रूप में देखा जाता है । धर्म के नाम पर स्थानीय लोग उनकी जेब ढीली करने पर लगे रहते हैं और जहां इसका विरोध होता है वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है । यहां तक कि श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया जाता है । कभी वाहन चालकों, तो कभी मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों, तो कभी मंदिर के बाहर सामान बेचने वाले दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की खबरें अनेकों पर आ चुकी है ।

ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले से आया है । आपको बता दें कि सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. ट्रेन और बस से आने वाले श्रद्धालु का पहला पड़ाव रींगस होता है.

कुछ श्रद्धालु यहां से पैदल तो कुछ गाड़ियां में बैठकर मंदिर तक जाते हैं. ऐसे में आए दिन यहां वाहन चालकों और श्रद्धालुओं के बीच बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं बेहद आम हो गई है. ऐसा ही एक ताजा मामले में किराए को लेकर हुए विवाद में ऑटो ड्राइवर ने महिला को एक बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए.

सोमवार रात खाटू श्याम जी दर्शन के लिए चित्तौड़गढ़ से आई सीमा और शबनम अपनी सहेलियों और बच्चों के साथ आई थीं. मंदिर में दर्शन करने के बाद सभी लोग ऑटो में बैठकर रींगस रेलवे स्टेशन की तरफ लौट रहे थे. स्टेशन आने पर ड्राइवर तीन साल के बच्चा का भी किराया मांगने लगा. इस बात को लेकर ड्राइवर और महिलाओं के बीच विवाद हो गया है. मामूली सी बात से शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया.

यह भी पढ़ें :  सरकारी ज़मीन की अवैध रजिस्ट्री का सनसनीखेज मामला, भूमाफिया-रजिस्ट्री-पटवारी गठजोड़ उजागर

ड्राइवर ने महिला को जड़ दिए कई थप्पड़

ड्राइवर ने एक महिला को 5 से 7 थप्पड़ जड़ दिए. इससे महिला के चेहरे पर सूजन आ गई. इसके बाद महिलाओं ने भी सेल्फ डिफेंस में ड्राइवर की पकड़कर पिटाई कर दी. उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी 112 पर कॉल पर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच पाती कि इससे पहले ही आरोपी ड्राइवर अपना वाहन लेकर फरार हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि आज हमारे साथ हुआ, कल किसी और के साथ भी हो सकता है. हम इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं, जिससे आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सके. महिला ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं. खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं से मारपीट या बदसलूकी का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी हैं.

श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने पीटा

मध्य प्रदेश से कुछ श्रद्धालु दर्शन के लिए शुक्रवार को खाटू श्याम जी आए थे, लेकिन इस बीच जोरदार बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु एक दुकान में घुस गए. दुकानदारों ने उन्हें बाहर निकलने को कहा. इस पर श्रद्धालुओं ने कहा कि अभी थोड़ी देर में चले जाएंगे. इस बात से गुस्साए दुकानदारों ने श्रद्धालुओं की बुरी तरह से लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी.

यह भी पढ़ें :  युक्तियुक्तकरण के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन, कोरबा में भी सौंपा गया ज्ञापन

आखिर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी ?

अक्सर देखा जाता है कि ऐसे मामलों में पुलिस प्रशासन से श्रद्धालुओं को कोई खास सुरक्षा नहीं मिलती क्योंकि पुलिस स्थानीय लोगों का ही पक्ष लेती है । श्रद्धालुओं का क्या है ,आज है और कल चले जाएंगे लेकिन स्थानीय लोगों के साथ पुलिस को संबंध बनाकर रखना ज्यादा फायदेमंद नजर आता है। मंदिर प्रबंधन से भी सुरक्षा और सुविधा की खास अपेक्षा नहीं की जा सकती क्योंकि उन्हीं के कर्मचारी भी श्रद्धालुओं से अक्सर बदसलूकी पर उतर आते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी ?

यह भी पढ़ें: आईटीआई पाली में प्रवेश हेतु आनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई तक

यह भी पढ़ें: 22 दिन तक मृत बच्चे का इलाज करते रहे डॉक्टर, माता-पिता ने घर और गहने बेचकर चुकाया अस्पताल का बिल, दिल दहला देगी पूरी कहानी

यह भी पढ़ें: नागिन का बदला: जिस घर में हुई थी नाग की हत्या, नागिन ने वहीं 3 को डसा, एक की मौत

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -