Featuredदेश

ATM से पैसे निकालने पर लगता है चार्ज, देखें अलग-अलग बैंकों की लिस्ट

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही ग्राहकों को नेट बैंकिंग और डेबिट यानी एटीएम कार्ड  मिलना एक आम बात है।

आजकल लोग कैश विड्रॉल के लिए बैंक जाने के बजाय एटीएम से पैसे निकालना पसंद करते हैं। खाताधारक किसी भी बैंक के एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखने वाली बात ये है कि इसके लिए भी अलग-अलग बैंकों ने किसी दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की हुई है।

ATM से कैश विड्रॉल पर कितना देना होगा चार्ज?

जून 2022 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को आदेश दिया था कि वह एटीएम कार्ड की मंथली फीस के अलावा 21 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के हिसाब से ग्राहकों से वसूल सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि ग्राहकों के लिए अपने बैंक के एटीएम से पहले पांच ट्रांजैक्शन बिल्कुल मुफ्त है।

वहीं मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के लिए तीन ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की गई है। वहीं नॉन मेट्रो शहर में यह सीमा पांच विड्रॉल की है। इससे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने के बाद आपको अधिकतम 21 रुपये प्रति विड्रॉल के हिसाब से शुल्क देना होगा। यह रूल 1 जनवरी, 2022 से लागू हो चुका है।

ICICI बैंक विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें

आईसीआईसीआई बैंक भी अन्य बैंकों की तरह 5 ट्रांजैक्शन आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से और दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 ट्रांजैक्शन की लिमिट तय की है। इसके बाद ग्राहकों को प्रति विड्रॉल 20 रुपये और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 8।50 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें :  राशिफल 27 अप्रैल 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

SBI एटीएम विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 25,000 रुपये के मंथली बैलेंस तक 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन देता है। वहीं इससे अधिक विड्रॉल पर आपको प्रति ट्रांजैक्शन 10 रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं अन्य बैंक के एटीएम पर आपको 20 रुपये और जीएसटी देना होगा। अगर आपका मंथली बैलेंस 25,000 रुपये से अधिक है तो आप फ्री में जितनी बार चाहें एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं।

PNB एटीएम विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें

देश के दूसरे सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक पीएनबी अपने ग्राहकों को मेट्रो और नॉन मेट्रो शहर दोनों में ही 5 फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन की सुविधा देता है। इसके बाद आपको पीएनबी से कैश विड्रॉल पर 10 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा। वहीं अन्य बैंकों में 21 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा।

HDFC बैंक विड्रॉल चार्ज के बारे में जानें

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों को फ्री में 5 एटीएम ट्रांजैक्शन एक महीने में करने की फैसिलिटी देता है। वहीं मेट्रो शहर में अन्य बैंकों में यह लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की है। इसके बाद आपको प्रति ट्रांजैक्शन 21 रुपये और जीएसटी शुल्क देना होगा।

यह भी पढ़ें: करवाचौथ से पहले मुजफ्फरनगर में लोगों ने निकाल लिए लट्ठ, बाजारों में लगा रहे चक्कर; समझिए माजरा क्या है…

यह भी पढ़ें: जंगल में मिली थी महिला की सिर कटी लाश, शिनाख्त हुई तो उड़ गए पुलिस के होश

यह भी पढ़ें: लड़की देखने आये लड़के वालों को मंदिर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान…

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button