छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर से प्रारंभ जिले में धान खरीदी का काम जोरों पर है वहीं बात करें तो धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के कुछ मंडियों में समय पर टोकन कटवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है वहीं किसानों का रकबा भी काटे जाने की खबर है जिससे किसान चिंतित और परेशान नजर आ रहें हैं!
अनपढ़ और टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ किसानों के सामने बड़ी चुनौती
श्यांग धान सोसाइटी के अध्यक्ष मसतराम मंझवार ने बताया कि हमारे धान मंडी में किसान टोकन कटवाने और रकबा कटौती को लेकर काफी परेशान हैं किसानों का समय पर टोकन नहीं कट रहा है। जानकर लोग आनलाईन मोबाईल के माध्यम से पहले पहले से टोकन काट ले रहे हैं जिसके कारण अनपढ़ किसान और टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ किसान परेशान हैं साथ ही मंडी पर टोकन काटते समय किसानों के रकबा में भी कटौती की जा रही जिससे किसान अपनी पूरी फसल भी समर्थन मूल्य पर भी नहीं बेच पा रहे हैं!
धन उपार्जन केंद्रों में खरीदी लिमिट कर दिए जाने से बढ़ी परेशानी
इस संबंध में धान मंडी श्यांग के शाखा प्रबंधक ने बताया की इस वर्ष श्यांग सोसाइटी की खरीदी प्रतिदिन 832 क्विंटल लिमिट कर दिया गया जिसके कारण खरीदी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही तय समय में टारगेट पूरा कर पाना असंभव दिख रहा है । उनके द्वारा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन खरीदी लिमिट को बढ़ाकर 1500 क्विंटल करने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ से बर्खास्त सिपाही की महलनुमा कोठी में करोड़ों का इंटीरियर, मुश्किल से मिली ईडी को एंट्री
यह भी पढ़ें: मेरी मम्मी से खींचकर ले गए थे मेरे पापा को और…; ज्वाइनिंग लेटर पाकर भावुक हुई 84 की दंगा पीड़िता

Editor in Chief






