मध्यप्रदेश
ग्वालियर/स्वराज टुडे: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी पर शुक्रवार की दोपहर एक युवक युवती की लाश पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। ये लाश कैंसर पहाड़ी के चित्रकूट धाम के मंदिर के पीछे मिली है। आनन-फानन में झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं मृतक युवक-युवती के पास से आधार कार्ड और सेना का कार्ड मिला है। जिसमें युवक का नाम मोनू शर्मा और मृतक युवती का नाम आशारानी दर्ज था, लेकिन मोबाइल और सुसाइड नोट नहीं मिला है। जबकि मोबाइल की दो सिम कागज में लिपटी हुई मिली थी।
जाँच के उपरांत पता चला कि ये दोनों रिश्ते में पति-पत्नी थे। युवक आर्मी का जवान मोनू शर्मा था जो कि पलवल की युवती आशारानी से प्रेम विवाह किया था।प्रेम विवाह के बाद से दोनों के परिवार के बीच विवाद चल रहा था।
फिलहाल पुलिस युवती के परिजनों के इंतजार में है। आज सुबह तक परिजन यहां पहुंचेगे। उसके बाद पता चल सकेगा मौत का असल कारण क्या है। झांसी रोड़ थाना क्षेत्र का मामला है।
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते गलियों और घरों में जल भराव, निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था, जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

Editor in Chief