छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नौकरी (Sarakri Naukri) पाने का सपना हर किसी का होता है. अगर आप भी यहां नौकरी पाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है.
एम्स रायपुर ने विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट (ग्रुप ए) के पदों पर भर्तियां निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य एवं इच्छुक हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एम्स भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एम्स के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 23 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 82 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी एम्स में नौकरी पाने की चाहत रखते हैं, तो नीचे दिए गए इन सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
एम्स में भरे जाने वाले पद
यूआर- 17 पद
ओबीसी- 29 पद
एससी- 22 पद
एसटी- 8 पद
ईडब्ल्यूएस- 6 पद
कुल पदों की संख्या- 82
एम्स में नौकरी पाने की क्या है आयु सीमा
एम्स भर्ती 2024 के तहत जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही एससी/एसटी के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट है.
एम्स में नौकरी पाने की योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री अर्थात एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही चयनित होने से पहले उम्मीदवार के पास डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/राज्य पंजीकरण होना अनिवार्य है.
एम्स में फॉर्म भरने के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
एम्स के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.
एम्स में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
एम्स के इन पदों पर जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-11 के तहत मंथली सैलरी 67700 रुपये मिलेगा.
एम्स में ऐसे मिलेगी नौकरी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एम्स में उम्मीदवार का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने आवेदन के साथ डिग्री, प्रमाण, मार्कशीट, आयु प्रमाण और जाति प्रमाण पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी के सभी प्रासंगिक मूल डॉक्यूमेंट्स साथ लाने होंगे. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई टीए/डीए नहीं मिलेगा.
यह भी पढ़ें: HCL में नौकरी का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, अंतिम तिथि 20 अगस्त
यह भी पढ़ें: GAIL में अनेक पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 24 हजार से 1 लाख रु तक मिलेगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर
यह भी पढ़ें: इंडियन ऑयल में नौकरी पाने का शानदार मौका, आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त
Editor in Chief