उत्तरप्रदेश
कानपुर/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पदस्थ ACP रैंक के अफ़सर PPS मोहसीन खान पर एक छात्रा ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। IIT कानपुर में पढ़ने वाली छात्रा ने ACP मोहसिन खान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में ACP के ख़िलाफ़ कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी ACP का तबादला करके DGP हेडक्वॉर्टर में अटैच किया गया है। इस बाबत जांच के लिए SIT टीम गठित कर दी गयी है। ADCP ट्रैफिक अर्चना के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच करेगी।
ACP के ऐसे सम्पर्क में आई छात्रा
बताया जाता है कि कानपुर IIT में छात्रा पढ़ाई करती है, एसीपी एक सब्जेक्ट से पीएचडी करने के लिए कानपुर आईआईटी में दाखिला लिए थे। इसी दौरान वह एसीपी के संपर्क में आ गई थी।
खुद को अविवाहित बताकर किया शोषण
बताया जाता है कि एसीपी विवाहित है, उन्होंने छात्रा से खुद को अविवाहित बता कर उसका शारीरिक शोषण किया है। आरोपी एसीपी ने खुद को अविवाहित बता कर छात्रा से शादी करने का झांसा देते हुए शोषण किया है।
बोली डीसीपीः मामले में DCP साउथ
आईपीएस अंकिता शर्मा ने बताया कि आईआईटी में पढ़ने वाली एक छात्रा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसमें तहरीर के आधार पर एसीपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मामले में जांचने लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। एसआईटी टीम की प्रमुख एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना बनाई गई। उनके नेतृत्व में टीम जांच करेगी। आरोपी एसीपी को तत्काल कानपुर कमिश्नरेट से हटा कर डीजीपी हेड क्वार्टर अटैच किया गया है।
छात्रा भी कम दोषी नहीं
इस मामले में आरोपी एसीपी कितने दोषी हैं यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन छात्रा को भी पाक साफ नहीं कहा जा सकता । आईआईटी में पढ़ने वाली छात्रा को क्या इतना भी ज्ञान नहीं था कि विवाह से पूर्व शारीरिक संबंधों को हमारे समाज में अनैतिक और अवैध माना जाता है । अगर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रख पाने में स्वयं असमर्थ हुई और अपने आप को एसीपी के सुपुर्द कर दिया तो इसमें दोषी केवल एसीपी ही क्यों ।
इस तरह की घटनाओं में अक्सर देखा जाता है कि दोनों की सहमति से संबंध बनते हैं और विवाद की स्थिति निर्मित होने पर पीड़िता द्वारा शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का आरोप लगा दिया जाता है ।
आए दिन इस तरह की घटनाएं अखबारों और न्यूज़ चैनलों में प्रसारित होती रहती हैं। बावजूद इसके लड़कियां सबक नहीं लेती, यह चिंता का विषय है । लड़कियां इस बात को गांठ बांध लें कि शादी से पूर्व किसी भी कीमत पर उन्हें अपनी मर्यादा नहीं लांघना है , चाहे वास्तव में प्रेमी अविवाहित ही क्यों ना हो या फिर मंगेतर ही सम्बन्ध बनाने के लिए दबाव क्यों ना डालें।
यह भी पढ़ें: झांसी: NIA की छापेमारी, हिरासत में मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरीं महिलाएं
Editor in Chief