Featuredदेश

AAP या बीजेपी, दिल्ली में किसकी सरकार? जानें वोटिंग से पहले सर्वे ने किसकी बढ़ाई टेंशन

दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. इसके बाद देश की राजधानी में राजनीतिक पारा बढ़ा हुआ है. सब के मन में इस समय यही सवाल है कि इस बार दिल्ली में किस की सरकार बनेगी. इसी बीच विधानसभा चुनाव पर आए पहले सर्वे ने सभी को हैरान कर दिया है.

टाइम्स नाउ जेवीसी पोल में आप और भाजपा के बीच बेहद करीबी मुकाबले की भविष्यवाणी की गई है. तीन फैक्टर्स पर किए गए इस सर्वे में बीजेपी सत्ता के बेहद करीब या बहुमत से आगे जाती हुई दिख रही है.

अगर सिर्फ ‘आप’ ने मुफ्त के वादे किए तब क्या होगा

बीजेपी ने अभी तक महिलाओं के लिए सहायता राशि का आधिकारिक तौर पर वादा नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने मासिक 2100 रुपए देने का ऐलान कर दिया है. टाइम्स नाउ जेवीसी सर्वे के अनुसार, इन हालातों में आम आदमी पार्टी को सीधे फायदा हो सकता है. उन्हें 55 फीसदी महिला वोट मिल सकते हैं। जबकि बीजेपी को 39 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी और अन्य को एक फीसदी महिला वोटर्स का साथ मिल सकता है.

वहीं, आम आदमी पार्टी को महिला और पुरुष वोटर्स से करीब 51.30 लाख वोट (51.20) फीसदी वोट मिल सकते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी को 40.63 फीसदी वोट के साथ 40.70 लाख वोट मिल सकते हैं. कांग्रेस को 62 फीसदी और अन्य को 1.54 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं. अगर सीट की बात करें तो आम आदमी पार्टी को 56-60 और बीजेपी को 10-14 सीट मिल सकती है. कांग्रेस का ऐसे हालात में खाता भी नहीं खुलेगा.

यह भी पढ़ें :  बंद कमरे में पत्नी ने पति को पीटा, गला पकड़कर बरसाए दनादन थप्पड़, मदद के लिए मम्मी को पुकारने लगा शख्स, देखें वीडियो...

बीजेपी के वादे के बाद क्या हो सकता है परिणाम

इस सर्व में कहा गया है कि अगर बीजेपी भी महिलाओं के लिए लाडली बहना जैसी स्कीम लेकर आती है तो इसका फायदा उन्हें हो सकता है. इस दौरान उन्हें 45 फीसदी महिला वोटर्स का साथ मिल सकता है. वहीं, 50 फीसदी आम आदमी पार्टी को ही पसंद करेंगी. जबकि कांग्रेस को 4 और अन्य को 1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. ऐसे हालात में आम आदमी पार्टी को 47.37 लाख (47.29 फीसदी) वोट मिल सकते हैं. बीजेपी को 45.05 लाख (44.99 फीसदी) मिल सकते हैं. कांग्रेस को 6.16 और अन्य को 1.54 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं.

इन हालातों में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है. आप को जहां 33-37 सीटें मिल सकती हैं तो भाजपा को 33 से 36 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. कांग्रेस को भी एक सीट मिल सकती है.

इन हालातों में जीत सकती है बीजेपी

अगर कांग्रेस 2500 रुपए वाली प्यारी दीदी स्कीम के वादे और अन्य मुफ्त के वादों पर जोर देती है तो आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है. सर्वे के अनुसार, अगर कांग्रेस अपने वादों का अच्छे से प्रचार करती है तो उन्हें 7.5 फीसदी वोट मिल सकते हैं. इन हालातों में आप को 44.74 फीसदी और भाजपा को 46.16 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. इन हालातों में आम आदमी पार्टी बहुमत से पीछे रह सकती है. इस दौरान आम आदमी पार्टी को 27 से 33 सीट मिल सकती है. वहीं, भाजपा 37-41 सीटें जीतकर सरकार बना सकती है. कांग्रेस ऐसे हालात में 0-2 सीटों पर ही सिमट सकती है.

यह भी पढ़ें :  शुद्ध व सकारात्मक विचारों से पर्यावरण परिवर्तन- राजकिशोर प्रसाद, महापौर

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बनेगा ऊर्जा और औद्योगिक हब….गौतम अडानी ने 65 हजार करोड़ निवेश का किया ऐलान

यह भी पढ़ें: राम मंदिर में एक साल में आया इतना दान, इतने में पाकिस्तान के हाल सुधर जाए !

यह भी पढ़ें: आबकारी विभाग का गजब कारनामा, शराब विक्रेता को बना दिया ड्राइवर, अब विभाग के लिए करता है वसूली, 1200 से ज्यादा मामलों में गवाह भी !

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button