Featuredकोरबा

दीपका क्षेत्र में तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, सेंट ज़ेवियर पब्लिक स्कूल के दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, 2 अन्य घायल

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा-दीपका/स्वराज टुडे: बीती रात करीब 11:30 बजे दीपका क्षेत्र के शक्तिनगर ढलान के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब चारों युवक शक्तिनगर दीपका से विवाह समारोह में शामिल होकर स्विफ्ट कार से कोरबा लौट रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शक्तिनगर ढलान के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में हिमांशु सिंह (निवासी खरमोरा, कोरबा) और शुभम दीप (निवासी एमपी नगर, कोरबा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रभान सिंह और सत्यवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों मृतक सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर में बतौर शिक्षक पदस्थ थे.

राहगीरों द्वारा तत्काल 112 डायल को सूचना दी गई, जिसके बाद दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार हेतु कोरबा जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है.

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाही और तेज रफ्तार की कीमत को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शोकग्रस्त परिजनों और क्षेत्रवासियों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख व्याप्त है. वही सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल में शोक का माहौल है.

यह भी पढ़ें: ‘मुसलमान RSS तभी ज्वॉइन कर सकते हैं जब वे…’, मुस्लिमों के लिए मोहन भागवत ने रख दी यह शर्त

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स : बालों और दाढ़ी में जम गया होली का रंग, इन घरेलू नुस्‍खों से छुड़ाए

यह भी पढ़ें: वक्फ कानून का समर्थन कर रहे थे भाजपा नेता असकर अली, गुस्साई भीड़ ने घर में लगा दी आग

यह भी पढ़ें: ‘ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ भगवा लहर’, जहां 7 लोगों को उपद्रवियों ने मारी थी गोली वहां रखी गई मंदिर की नींव

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button