रोटरी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी का भव्य आयोजन रायपुर में हर्षोल्लास से सम्पन्न

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे:  रोटरी डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड सेरेमनी दिनांक 21 सितंबर को रायपुर के बेबीलोन कैपिटल में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन के चेयरमैन रोटेरियन संजय बुधिया ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्र के कार्यकाल वर्ष 2024-25 में जिन क्लबों ने उत्कृष्ट कार्य किए, उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से यह समारोह आयोजित किया गया।

IMG 20250922 WA0051

इस अवसर पर रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा, जगदलपुर, झारसुगड़ा, बालांगीर, संबलपुर, बरगढ़, बालाघाट, जबलपुर, शहडोल, राउरकेला, धमतरी, बुर्ला, सुंदरगढ़ सहित ओडिशा और मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से रोटेरियन सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में लगभग 250 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।

IMG 20250922 WA0052

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रीय गान के साथ हुई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल, पूर्व गवर्नर अखिल मिश्र, सुनील फाटक, डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, शशि वरवंडकर, सुभाष साहू, डॉ. आर.ए. शर्मा, कर्नल दीपक मेहता, एफ.सी. मोहंती, राकेश चतुर्वेदी और शम्भू जगतरामका जैसे वरिष्ठ रोटेरियन्स उपस्थित रहे।

IMG 20250922 WA0053

अवार्ड सेरेमनी की औपचारिक शुरुआत चेयरमैन संजय बुधिया ने की। इसके बाद अखिल मिश्र और अमित जायसवाल ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कॉल्वे ने प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन संकल्प वरवंडकर, मनीषा अग्रवाल और संजीव चौधरी ने किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के 77 क्लबों को लगभग 500 से अधिक पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही रोटरी बायलास का विमोचन भी किया गया। रोटरी में 30 वर्ष से अधिक समय से सक्रिय सदस्यों को अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित सभी सदस्यों का मनोबल और उत्साह बढ़ा।

***************************************
*हमारे स्वराज टुडे न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/J7tNRiAjy359FHMZaQKti3?mode=ems_copy_t

यह भी पढ़ें :  प्रदेश स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारिता की कठिनाईयों पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों को बताया लोकतंत्र के सजग प्रहरी, पत्रकार भवन के लिए 25 लाख के अनुदान की भी घोषणा

*टेलीग्राम से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें*
https://t.me/+dJ4aRW3ZzyE1Mjc1

*फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें*
https://www.facebook.com/swarajtoday

*यूट्यूब चैनल से जुड़ने के लिए कृपया यहां क्लिक करें*
https://www.youtube.com/@SwarajToday

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -