सीलबंद परिसर के पास चल रहा था कबाड़ का अवैध कारोबार, स्क्रैप से लदे तीन वाहन जब्त, तीन आरोपी हिरासत में
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में प्रशासन द्वारा सील की गई कबाड़ दुकान के आसपास अवैध गतिविधियों का मामला सामने आया है। सूचना के आधार पर कोतवाली थाना और सीएसईबी चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने आधी रात छापा मारकर तीन वाहनों को जब्त किया है, जिनमें भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ भरा हुआ था। कार्रवाई के दौरान कबाड़ कारोबार से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई मंगलवार देर रात की गई। खुफिया जानकारी मिली थी कि जिला प्रशासन द्वारा पहले से सील की गई कबाड़ दुकान के पास चोरी-छिपे स्क्रैप का अवैध लेन-देन किया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। जैसे ही कबाड़ से भरे वाहन दुकान के पास पहुंचे, पुलिस ने दबिश देकर उन्हें रोक लिया।
जब्त किए गए तीनों वाहनों में लोहे के बड़े पाइप, प्लेटें और अन्य औद्योगिक कबाड़ लदा हुआ था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि यह कबाड़ दूसरे जिले में भेजे जाने की तैयारी में था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया, जो लंबे समय से कबाड़ के व्यवसाय से जुड़े बताए जा रहे हैं।
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि अवैध कबाड़ कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि सील की गई दुकानों के आसपास किसी भी तरह की गतिविधि गैरकानूनी है। पुलिस ने जब्त सामग्री और वाहनों को कब्जे में लेकर वैधानिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपियों से यह भी पूछताछ की जा रही है कि कबाड़ कहां से लाया गया और इसे किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध कबाड़ कारोबार न सिर्फ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे आपराधिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है। इसी कारण ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक 14 लोग गिरफ्तार
1) रशियन हॉस्टल के पास नहर पर आवागमन के लिये बने 25 टन वजनी लोहे के पुल को रातोंरात पार करने वाले 15 कबाड़ चोर और व्यवसायियों में से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है । जिनके नाम लोचन केवट, जयसिंह राजपूत, मोती प्रजापति, सुमित साहू, केशव पुरी गोस्वामी उर्फ पिक्चर, राजेश उपाध्याय, बिट्टू कुमार साव और रोहित कुमार भगत हैं। अन्य सात आरोपियों की तलाश जारी है ।
2) उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झगरहा में संचालित मदन ट्रेडिंग कंपनी से पुलिस ने 600 किलो चोरी के एल्युमीनियम से लदे वाहन को जब्त किया है। साथ ही उसके संचालक मदन अग्रवाल समेत उसके कर्मचारी सुशील कुमार सोहरा, संजय मंझवार, सचिन दागड़ी, अर्जुन गोंड़ और सागर कुमार बरेठ को गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी एम.बी.पटेल सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव, उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी और उनकी टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रही । उधर जिला प्रशासन और पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। आम लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें अवैध कबाड़, चोरी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
यह भी पढ़ें: 16 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर हत्या, दुर्घटना का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका, सामने आई खौफनाक वजह

Editor in Chief



















