बिहार
पूर्णिया/स्वराज टुडे: लड़की को लेकर दो पक्षों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे बड़े गल्ला व्यवसायी सूरज बिहारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शी और उनके गार्ड प्रेम सिंह के अनुसार, सूरज बिहारी लोगों से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक दूसरे पक्ष से 15-20 लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
इसी दौरान सूरज बिहारी को गोली लगी और निजी अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुताबिक यह आपसी विवाद से जुड़ा मामला है और सभी आरोपी फरार हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने इसे कानून व्यवस्था की बड़ी नाकामी बताया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने प्रशासन की चुनौती बढ़ा दी है.
बेटे की नासमझी की कीमत पिता को जान देकर चुकानी पड़ी
घटना की बाबत प्रत्यक्षदर्शी सूरज बिहारी के गार्ड प्रेम सिंह ने कहा कि सूरज बिहारी समझौता करने गए थे, जहां वह लोगों से बात कर रहे थे. तभी दूसरे पक्ष से 15-20 लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे और सूरज बिहारी को गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं प्रत्यक्षदर्शी सुबोध शर्मा ने कहा कि सरस्वती पूजा के दिन उनका बेटा जोकि सोशल मीडिया क्रिएटर है, उसने एक लड़की का वीडियो बनाकर अपने फेसबुक पर अपलोड किया था. इसके बाद उस लड़की के प्रेमी ने उनके बेटे के साथ मारपीट की. इसी बात को लेकर आज सूरज बिहारी का छोटा भाई भी आया था तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. फिर जब समझौता करने के लिए सूरज बिहारी अपने गार्ड के साथ वहां पहुंचे तो बृजेश समेत दूसरे पक्ष के 15-20 लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे,इसी बीच सूरज बिहारी को गोली मार दी. निजी अस्पताल ले जाते समय सूरज बिहारी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि लड़की के विवाद को लेकर ही यह घटना हुई है.
15-20 बदमाशों ने कारोबारी को उतारा मौत के घाट
वहीं, मरंगा थाना प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है. फिलहाल जांच चल रही है. सभी आरोपी फरार हैं. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और महापौर के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरह दिनदहाड़े हत्या की घटना हुई है, यह कानून व्यवस्था पर सवाल उठाता है. नेवालाल चौक के पास आए दिन फायरिंग और इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. उन्होंने जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.बहरहाल, यह वारदात न सिर्फ शहर को झकझोर देने वाली है, बल्कि यह भी दिखाती है कि छोटे विवाद कैसे जानलेवा बनते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बुर्का विवाद के बाद आरोपी मुस्लिम लड़कियों का हुआ बुरा हाल, जानिए किसके-किसके साथ क्या हुआ…
यह भी पढ़ें: 16 वर्षीय किशोरी की गला दबाकर हत्या, दुर्घटना का रूप देने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका, सामने आई खौफनाक वजह

Editor in Chief


















