कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने कलेक्ट्रेट आवास में किया ध्वजारोहण

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने अपने कलेक्टर आवास में ध्वजारोहण किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

IMG 20260126 18565550 IMG 20260126 18564565

कलेक्टर श्री दुदावत ने इस मौके पर जिला कार्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना भी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति से संबंधित भाषण, गीत और कविता प्रस्तुत किए।

कलेक्टर श्री दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था, जिसने भारत को एक सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। कलेक्टर श्री दुदावत ने बताया कि हमारा संविधान अत्यंत सुदृढ़, समावेशी, न्याय, समानता एवं स्वतंत्रता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। उन्होंने सभी से संविधान के आदर्श मूल्यों को अपने जीवन और कार्य में अपनाने का आग्रह किया तथा कहा कि हमें नागरिकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए नई ऊर्जा, उत्साह और उमंग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने प्रोत्साहित किया। सरकार और आम जनता की हमसे जो अपेक्षाएं है, उसे पूरा करने में अपनी शत प्रतिशत भागीदारी निभाएं। उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को नई ऊर्जा, उत्साह और उमंग के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने एवं शासकीय योजनाओं का उत्कृष्ट और बेहतर तरीके से जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कर आमजनों को लाभ पहुँचाने हेतु प्रोत्साहित किया। IMG 20260126 18562902 IMG 20260126 18563447

कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान लागू होने के स्मरण का दिन है जो देश के लोकतंत्र और न्याय के मूल्यों की रक्षा करता है। उन्होने सभी को इसके आदर्शों को आत्मसात करने एवं अपने दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ पालन करने प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें :  लोकल ट्रेन में लेक्चरर की हत्या करने वाला 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, 200 CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले, अपर कलेक्टर श्री देवेंद्र पटेल, श्री ओंकार यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री तुला राम भारद्वाज सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:रोटरी दिव्य ज्योति छात्रावास में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, दिव्यांग बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

यह भी पढ़ें:लोकल ट्रेन में लेक्चरर की हत्या करने वाला 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, 200 CCTV फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता

यह भी पढ़ें:बहन को प्रेमी संग कमरे में पकड़ा, फिर दोनों को फावड़े काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें, दो भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -