आज से दो दिवसीय निःशुल्क पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हमारा शरीर केवल पांच तत्वों से बना है, इसी से चलता है और इन तत्वों में ही विलय होता है। अतः कोई भी बीमारी आती है तो इन्ही पांच तत्वों के कम या ज्यादा होने से ही आती है। बीमारी चाहे कोई भी हो उसका कुछ भी हो, पंचतत्व चिकित्सा पद्धति में केवल शरीर में मौजूद पांच तत्वोंः पृथ्वी, जल, अग्नि, आकाश, और वायु को संतुलित करके सम्बंधित रोगों की चिकित्सा की जाती है।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज एवं सर्व ब्राह्मण समाज, कोरबा द्वारा दो दिवसीय 24 एवं 25 जनवरी 2026 निशुल्क
को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
निःशुल्क पंचतत्व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ब्राह्मण वाटिका घंटाघर, कोरबा, में आयोजित चिकित्सा शिविर में किसी भी प्रकार का दर्द जैसे: सर दर्द, कंथा, सर्वाइकल, जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, पंजे, कोहनी का दर्द आदि।
त्वचा रोग जैसेः मुहासे, सोराइसिस, खुजली, सफेद, दाग आदि।
असाध्य रोग जैसे: मधुमेह (शुगर), ब्लड प्रेशर, थायरॉयड, अनिद्रा, मानसिक रोग, पार्किन्संस, लकवा, बहरापन, गूंगापन, अस्थमा, आदि।

महिला रोग जैसेः मासिक समस्या, सिस्ट, फिल्ब्रोइड, लियुकोरिया (सफेद पानी), कमजोरी आदि। अन्य रोग जैसेः धातु रोग, भगन्दर, बवासीर, हाइड्रोसील, कान, नाक, साइनस, नजला, मुंह के रोग, दांत के रोग आदि की जांच की जाएगी ।

सर्व ब्राह्मण समाज ने शहरवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें :  गढ़ कलेवा चौपाटी केवल व्यापार नही, रोजगार का केंद्र है- महापौर श्रीमति संजू देवी राजपूत; पार्षद नरेंद्र देवांगन का संकल्प सुंदर और विकसित चौपाटी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -