छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा-कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुरसिया के समीप तान नदी पुल के पास कार और पिकअप की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत में कार के चीथड़े उड़ गए, जबकि कुछ ही पलों के अंतर से एक बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार कार कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रही थी। उसी समय अंबिकापुर से कटघोरा की दिशा में आ रही पिकअप वाहन गलत साइड में आ गई और तान नदी पुल के पास सीधे कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पिकअप चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना मिलते ही बांगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ी कोरवा परिवारों को 3 महीने से नही मिला राशन, जनदर्शन में कलेक्टर कुणाल दुदावत को बताई समस्या
यह भी पढ़ें: जिम की आड़ में यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का खेल, चार सेंटर सील, तीन सगे भाई और जीजा गिरफ्तार

Editor in Chief






