छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डेंगुरनाला के पास ट्रांसपोर्टर के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना का आरोप लगाया गया हैं। फॉर्च्यूनर वाहन में तोड़फोड़ का आरोप लगा हैं। आरोपियों ने चाकू की नोक पर पर्स और अन्य सामान लूट लिए। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी टी.पी. नगर से अपना काम खत्म कर पथरीपारा स्थित अपने घर लौट रहा था। डेंगुरनाला के पास पहुंचते ही आधा दर्जन लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर प्रार्थी के साथ मारपीट की और लूट को अंजाम दिया। पीड़ित ने तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों में तीन नाबालिग
पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर छह लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जबकि तीन बालिग हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन आरोपियों ने प्रार्थी से पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट और वाहनों में तोड़फोड़ की थी, लेकिन उन मामलों की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई थी।
मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में थे आरोपी
गिरफ्तार बालिग आरोपी तीनों मित्र मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर नशे में थे और वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू, डंडा, बेल्ट और अन्य हथियार जब्त किए हैं। इस मामले में एडिशनल एसपी नीतिश ठाकुर ने बताया कि ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर छह लोगों को पकड़ा गया है। इनमें तीन अपचारी बालक हैं, जबकि तीन बालिग आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि 2026: जिले की पावन धरा पर 51 हजार पार्थिव शिवलिंगों से गूंजेगा “ॐ नमः शिवाय”
यह भी पढ़ें: हेल्थ न्यूज़: 21 साल के युवक को बिना तंबाकू के हुआ कैंसर, डॉक्टर ने बताया चौंकाने वाला कारण
यह भी पढ़ें: ‘दोनों मुझे मार देंगे’ यूट्यूबर शादाब जकाती फिर विवादों में, सहकर्मी महिला के पति ने लगाए गंभीर आरोप

Editor in Chief






