छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले में गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. अर्पण विश्वास पर गांव के कुछ असामाजिक तत्वों के हमले के विरोध में किया गया। घटना के बाद अधिकारियों में व्यापक रोष देखा जा रहा हैं और सभी ने सामूहिक रूप से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई।
जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार क्षेत्र के एक ग्राम में डॉ. अर्पण विश्वास स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे थे, तभी अचानक कुछ उपद्रवी तत्वों ने उन पर हमला कर दिया। इस निंदनीय घटना की सभी उपस्थित अधिकारियों ने कड़ी निंदा की। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे और एकजुटता का संदेश दिया।
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी एल एंड आर विभाग के अधिकारी के साथ इसी प्रकार की मारपीट की घटना हो चुकी है। हालांकि, इसके बाद भी जिम्मेदार तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। लगातार हो रही इन घटनाओं के कारण अधिकारी दहशत और असुरक्षा की भावना में काम करने को मजबूर हैं।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वे अपनी सुरक्षा, सम्मान और कार्यस्थल के सुरक्षित वातावरण को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन एवं छत्तीसगढ़ प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अधिकारियों ने इस सामूहिक विरोध के माध्यम से संदेश दिया कि वे सभी एकजुट हैं और अपनी सुरक्षा व अधिकारों के लिए संघर्ष करने को तैयार हैं। साथ ही सभी अधिकारियों से अपील की गई है कि कम से कम एक सप्ताह तक कार्य के दौरान विरोध स्वरूप काला फीता पहनकर अपनी एकता और विरोध दर्ज कराते रहें।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक और जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपकर मामले में लगाई गई धाराओं को बदलने की मांग करी है, क्योंकि अधिकारियों का मानना है कि वर्तमान धाराएं उचित नहीं हैं। उन्होंने मामले में उचित और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:नववर्ष से पहले कोरबा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3 दिन में 152 वारंटी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें:22 साल की बेटी को नहीं पता था पिता 97 लाख करोड़ के मालिक, अखबार पढ़ते ही उड़े होश

Editor in Chief






