छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्रसिदध अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार और प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी आगामी 22 दिसंबर को ऊर्जाधानी कोरबा के प्रवास पर रहेंगे। अपने इस एकदिवसीय प्रवास के दौरान वे नगर के प्रबुदध जनों और युवाओं को संबोधित करेंगे। इस निमित 12 से 15 लोगों के दवारा राष्ट्रीय विचार मंच का गठन किया गया है। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ एक वरिष्ठ भारतीय पत्रकार, राष्ट्रवादी वक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे विशेष रूप से कश्मीर, इस्लामी कटटरवाद और भारतीय इतिहास के विषयों पर अपने प्रखर विचारों के लिए जाने जाते हैं।
उनका जन्म 2 दिसंबर, 1965 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अलीगढ़ से पूरी की। इसके बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविदयालय (AMU) से राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा किया। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का पत्रकारिता करियर लगभग 25-30 वर्षों का रहा है, जिसमें उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया: वे Zee News, BBC World और Sahara TV जैसे प्रतिष्ठित चैनलों से जुड़े रहे। उन्होंने पाकिस्तान के पहले निजी न्यूज़ चैनल ‘Aaj TV’ के लिए भारत के संवाददाता (India Correspondent) के रूप में लगभग 12 वर्षों तक काम किया। वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के लगातार तीन बार (कुल 4 साल) महासचिव (Secretary General) भी रहे हैं, जो एक रिकॉर्ड माना जाता है।
पत्रकारिता से इस्तीफा देने के बाद, वे एक सार्वजनिक वक्ता के रूप में उभरे। उन्होंनेअनुच्छेद 370 और 35A इन संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी और जन जागरूकता फैलाई। उन्होंने “We The Citizens” नामक एक एनजीओ की स्थापना भी की। वे अक्सर भारतीय इतिहास के ‘विकृत’ स्वरूप पर बात करते हैं और सनातनी मूल्यों की पुनर्स्थापना पर जोर देते हैं। वे वर्तमान में यूटयूब और विभिन्न सार्वजनिक मंचों के माध्यम से लोगों को कश्मीर की स्थिति और देश की आंतरिक सुरक्षा की चुनौतियों के बारे में जागरूक करते हैं। पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी देश के उन चुनिंदा वक्ताओं में से है जो कश्मीर मुददे, लव जिहाद, राम मंदिर मुददा, भारतीय सीमा सुरक्षा, संवैधानिक इतिहास, कानूनी मुददे, प्लेसेस ऑफ़ वरशिप (एक्ट 1991), ऐतिहासिक पुनर्मूल्यांकन, इस्लामिक कटटरवाद, हिंदू समाज की एकता, व्यवस्था परिवर्तन की मांग और राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर बेबाक और तथ्य परख राय रखने के लिए जाने जाते हैं।
कोरबा प्रवास के दौरान वे ना केवल अपना व्याख्यान देंगे, बल्कि उपस्थित जनसमूह के साथ प्रश्न उत्तर के माध्यम से संवाद भी करेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उददेश्य समाज में वैचारिक जागरुकता लाना और देश के गौरवशाली इतिहास एवं वर्तमान चुनौतियों से आम जनमानस को अवगत कराना है।
कार्यक्रम का विवरण
मुख्य वक्ता-श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी
विषय-भारत का वर्तमान परिदृश्य और हमारी सामूहिक जिम्मेदारी।
स्थान-आशीर्वाद पॉइंट ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा।
समय-22 दिसंबर सोमवार शाम 4:00 बजे से।
अपील- आयोजन समिति ने कोरबा के समस्त नागरिकों, प्रबुदध जनों और छात्र शक्ति से अधिक से अधिक सख्या में पहुंचकर इस बौदधिक परामर्श का लाभ उठाने की अपील की है।

Editor in Chief






