छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा 7 दिसंबर दिन रविवार को महिलाओं के लिए जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित गीतांजली भवन में होने वाली इस प्रतियोगिता की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और योगासन खेल को प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से होगा। इसमें विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं के लिए अलग-अलग श्रेणियां निर्धारित की गई हैं, 14 से 17 वर्ष, 18 से 24 वर्ष, 25 से 35 वर्ष तथा 36 से 45 वर्ष तक।
सभी आयु वर्ग की प्रतिभागियों को मंच पर अपने योग कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।
कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने जिले की सभी महिला प्रतिभागियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और योगासन खेल को नई दिशा प्रदान करें। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना अग्रिम पंजीयन निर्धारित कार्यालयीय मोबाइल नंबरों पर कराएं।आयोजन समिति ने विश्वास जताया है कि यह कार्यक्रम जिले में योगासन खेल को मजबूत आधार प्रदान करेगा और महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

Editor in Chief






