छोटे से गाँव की बड़ी उड़ान : किसान परिवार की बेटी सीमा ने PSC में रच दिया इतिहास, बेटियों के सपनों को मिली नई दिशा

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़/स्वराज टुडे: सारंगढ़ जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर एक किसान परिवार की प्रतिभाशाली बेटी सीमा ने PSC (पीएससी) परीक्षा उत्तीर्ण कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। सीमा की इस शानदार सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले का मान बढ़ाया है।
लगातार इस परिवार के दो बच्चों द्वारा PSC क्लियर करना यह साबित करता है कि संकल्प, परिश्रम और मजबूत इच्छाशक्ति से सपनों को जमीन पर उतारा जा सकता है। सीमा की उपलब्धि से गांव में उत्साह और जश्न का माहौल है।

IMG 20251121 WA0519

ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह गांव की नई पहचान है। परिवार ने गौरव व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी बेटी ने परिवार का मान बढ़ाया है और सभी बेटियों के लिए एक मजबूत संदेश दिया है कि सफलता किसी बड़े शहर की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। परिवार ने दोनों सफल बच्चों को भरपूर आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति पटेल, अनुज मोती पटेल और हीरा पटेल ने भी इस सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि — “गांव की बेटी ने जिस तरह PSC में सफलता हासिल की है, यह क्षेत्र की सभी बेटियों के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है। यह उपलब्धि में हमारे जिले, गांव और परिवार का मान कई गुना बढ़ा दिया है।”

मोती पटेल ने आगे कहा कि — “सीमा ने साबित कर दिया कि यदि सपनों को पंख दिए जाएं और सही मार्गदर्शन मिले तो कोई भी बेटी आसमान की ऊँचाइयों को छू सकती है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगी।”

यह भी पढ़ें :  माता-पिता की सेवा न करने वाले सरकारी कर्मचारियों का कटेगा 10% वेतन, तेलंगाना में बनेगा नया कानून

ग्रामवासियों द्वारा लगातार बधाइयों का सिलसिला जारी है। सीमा की इस उपलब्धि ने गांव के बच्चों में भी शिक्षा के प्रति प्रेरणा जगाई है।
सीमा की यह सफलता संदेश देती है कि बेटियाँ केवल घर की शान नहीं, बल्कि देश का गौरव भी बन सकती हैं।

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं किस्मत के धनी, बिना चुनाव लड़े दीपक प्रकाश ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें कैसे हुई पॉलिटिक्स में एंट्री

यह भी पढ़ें: जम्मू में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर SIA का छापा, ग्रेनेड के 3 लीवर, AK-47 के कारतूस मिले, पुलिस कार्रवाई जारी

यह भी पढ़ें: पिता की डेड बॉडी ठेले पर रख अंतिम संस्कार के लिए भीख मांग रहे थे 3 मासूम और हंस रहा था जमाना! फिर दो मुस्लिम युवकों ने पेश की इंसानियत की मिसाल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -