छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: दिनांक 11.11.2025 को कलेक्टर महोदय व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आदेशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के निर्देश तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के विभिन्न स्कूलों में 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बाल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भाठागांव, मुजगहन, सरस्वती शिशु मंदिर रुद्री में बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधि आयोजित किया गया जिसमें 1.रंगोली ( थीम – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) 2. निबंध लेखन (थीम – भविष्य में क्या बनना चाहते है) 3. ड्राइंग/ कविता (थीम- स्वच्छता ही सेवा ) जिसमें बच्चे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुरूद जिला धमतरी से माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री रजत कुमार निराला एवं श्री निलेश कुमार बघेल उपस्थित थे ।

इनके द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट, मोटरयान एक्ट, घरेलू हिंसा इत्यादि एवं महिला एवं बाल विकास विभाग टीम के द्वारा बाल दिवस के संबंध मानने का उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, बाल विवाह, बालश्रम, नशामुक्ति, बाल तस्करी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मोबाइल के दुष्परिणाम, स्पॉन्सरशिप योजना तथा 1098 सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को जज एवं प्राचार्य, के हाथों से पुरस्कृत किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्री यशवंत बैंस, चाइल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक श्री नीलम साहू, सुपरवाइजर अनुराग खलखो, सुपरवाइजर तुलेश्वर साहू, सुपरवाइजर गिरधारी साहू, केश वर्कर जागृति ध्रुव, की सरकार भूपेंद्र सिंहा, की सरकार गुनेश कुमार, मिशन शक्ति से जेंडर विशेषज्ञ श्रीमती प्रियंका गंजीर स्कूली स्टॉफ एवं बच्चों मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: ‘रहेंगे हिंदुस्तान में, खाएंगे हिंदुस्तान में, लेकिन…’, दिल्ली ब्लास्ट के बीच CM योगी ने दिया बड़ा बयान

Editor in Chief




















