रायबरेली जिला अस्पताल में लापरवाही: घायल बुज़ुर्ग को नहीं मिला इलाज, वार्डबॉय वसूली में व्यस्त और दवाइयों का बड़ा खेल

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
रायबरेली/स्वराज टुडे: रायबरेली के जिला अस्पताल से भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ इलाज के नाम पर गरीब और ज़रूरतमंद मरीजों के साथ मनमानी की जा रही है।

IMG 20251106 20241269 IMG 20251106 20240381

मामला रायबरेली के पश्चिम गांव का है, जहाँ दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर रात करीब 11 बजे की है। परिजन घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने से इंकार कर दिया।

डॉक्टर ने पहले सीएचसी केंद्र से रेफर लेटर लाने की बात कही, और जब परिजन वह नहीं दिखा सके तो उन्होंने अस्पताल से बाहर की दवाइयाँ लिख दीं।
गरीब परिवार के पास दवा खरीदने के पैसे नहीं थे, जिससे घायल बुज़ुर्ग को बिना इलाज लौटना पड़ा।

IMG 20251106 20234565 1

यही नहीं, मीडिया की टीम ने पहले भी जिला अस्पताल के वार्डबॉय को मरीजों से चार्ज वसूलते हुए देखा है, जबकि इमरजेंसी वार्ड में किसी भी प्रकार की फीस निर्धारित नहीं है। पूछताछ में यह बात सामने आई कि कभी चार्ज लिया जाता है, कभी नहीं — और उसकी कोई रसीद भी जारी नहीं की जाती।

वहीं, अस्पताल के कुछ डॉक्टरों पर बाहर की मेडिकल दुकानों की दवाइयाँ लिखने और ड्यूटी समय पर न आने के आरोप भी लग चुके हैं। इन घटनाओं ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

घायल के परिजनों ने इस पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यही स्थिति बनी रही तो जिला अस्पताल पर जनता का भरोसा पूरी तरह टूट जाएगा।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का SECL के खिलाफ आक्रोश, HR मुकेश सिंह का पुतला दहन और मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव

*रमाकान्त श्रीवास्तव की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: मेमू लोकल ट्रेन हादसे के बाद भी रेल प्रबंधन ने नहीं लिया सबक, एक ही ट्रैक पर आ गई दो मालगाड़ी और एक यात्री गाड़ी, नजारा देख हलक में ही अटक गईं यात्रियों की साँसें

यह भी पढ़ें: जिस बस को चला रही पत्नी उसी में टिकट काटता है पति, दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बना ये कपल

यह भी पढ़ें: ‘नारायण-नारायण’ कहने वाले एक्टर ने मुस्लिम GF संग किया कांड, दो शादियों की बात छुपाकर रचाने वाला था तीसरा ब्याह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -