वरिष्ठ पत्रकार और और समाजसेवी स्वर्गीय जसराज जैन को सियान सदन में दी गई श्रद्धांजलि

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय जसराज जैन के निधन से परिवार सहित उनके चाहने वाले एवं समाज में शोक व्याप्त है. कोरबा पुरानी बस्ती स्थित सियान सदन में आयोजित शोक सभा मे सियान सदन के सदस्यों सहित कोरबा के राजनितिक व्यक्तियों पत्रकार एवं आम जनों ने स्व.जसराज जैन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वरिष्ठ पत्रकार और और समाजसेवी स्वर्गीय जसराज जैन को सियान सदन में दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा : कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी स्वर्गीय जसराज जैन के निधन से परिवार सहित उनके चाहने वाले एवं समाज में शोक व्याप्त है. कोरबा पुरानी बस्ती स्थित सियान सदन में आयोजित शोक सभा मे सियान सदन के सदस्यों सहित कोरबा के राजनितिक व्यक्तियों पत्रकार एवं आम जनों ने स्व.जसराज जैन को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

IMG 20251008 WA0459

इस अवसर पर श्रमिक नेता मुरीत राम साहू ने उनके साथ बिताए अपने पलों और राजनीतिक जीवन में सहयोग को याद करते हुए कहा कि उस जमाने में मैं काफी आंदोलन किया करता था जिसमें मुझे जसराज जैन जी का काफी सहयोग मिलता था क्योंकि स्वर्गीय जसराज जैन भी कोरबा की समस्याओं के लिए काफी चिंतित हुआ करते थे और समाचारों के माध्यम से अपनी बात अधिकारियों तक पहुंचने में उनका बड़ा योगदान होता था. इस अवसर पर केदारनाथ अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि जसराज जैन सहित वरिष्ठ पत्रकारों ने कोरबा का कायाकल्प करने में अपना काफी योगदान दिया है उनकी कमी निश्चित रूप से समाज को खली है लेकिन नियति का नियम है की जो पैदा हुआ है उसको एक दिन जाना है मैं अपने और अपने परिवार की ओर से उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

यह भी पढ़ें :  पापा से कहती थी 'कॉल सेंटर' में है जॉब... हर रात 8-10 ग्राहक को खुश करना पड़ता था! नाबालिग किशोरी ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा

IMG 20251008 WA0457

सभा को वरिष्ठ पत्रकार रफीक मेमन ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जसराज जैन का जाना उनके लिए पारिवारिक क्षति है क्योंकि अतिवरिष्टम होने के नाते मुझे उनसे हमेशा कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होता था उनके चले जाने से मैं इससे वंचित रह गया मैं उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. शोक सभा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सनत दास दीवान ने किया और उन्होंने उनके साथ बिताया अपने अमिट और अमूल्य पलों को साझा करते हुए बताया कि वह मेरे पिता तुल्य थे मैं उनके बेटे सामान था लेकिन वह जिस उम्र के साथ वाले व्यक्ति के साथ बैठते थे उतने ही उम्र के हो जाते थे यह उनका बड़प्पन ही था कि मुझ जैसे लोग उनसे मिलते और बात करते थे जिसे स्वर्गीय जसराज जैन जी काफी सम्मानजनक ढंग से बात सुना करते थे. शोक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद धर्म निर्मले ने कहा कि कोरबा में जब ग्राम पंचायत हुआ करता था तब से हम लोग उनकी पत्रकारिता और धारदार कलाम की लेखनी के कायल रहे हैं ।

IMG 20251008 WA0456

उन्होंने एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि कोरबा बुधवारी बाजार के पास ग्रीन जोन बना हुआ है जिसे अलॉटमेंट की प्रक्रिया शुरू की गई थी स्व. जसराज जैन ने ही पत्र व्यवहार करके उसे ग्रीन जोन को बचाए रखा और आज भी वह ग्रीन जोन अपने मूल हालात पर है इससे सहज ही या समझा जा सकता है की स्व. जसराज जैन पर्यावरण प्रेमी भी थे उनका जाना पूर्व के लोगों के लिए अपूर्ण क्षति है मैं उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सभा को वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया, ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम की शुरुआत मे स्व. जसराज जैन के पुत्र सुनील जैन ने अपने पिता के विषय मे अपनी बात रखते हुए तफ़सील से बताया की पिता जसराज जैन की तबियत बिलकुल ठीक थी लेकिन अचानक रायपुर के निवास मे उनकी तबियत बिगड़ी जिन्हे तत्काल अस्पताल ले जाया गया डाक्टर ने कहा हार्ट अटेक है और बस सब ख़तम जो गया और हमारे सर से हमारे पिता का साया छीन गया.

यह भी पढ़ें :  पं.सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र ई. वी. पी. जी. कॉलेज, कोरबा में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक

IMG 20251008 WA0458

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार सनद दास दिवान ने किया. कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से वह सिंह ठाकुर विमल कुमार थवाईत बजरंग सोनी एहसान खान खगेश्वर सिंह, इमरान खान प्रदीप जायसवाल श्याम बिहारी बना पर शिव शंकर अग्रवाल, गुड्डा सिंह मनीराम पटेल अब्दुल गनी मेमन,रघु दिवान सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे.

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -